त्रिस्तरीय उप चुनाव: शर्मीला बीबी बनी बरई बंधवा की ग्राम प्रधान
निर्वाचन आयोग ने कौशाम्बी ब्लॉक में दो ग्रामसभाओं में पंचायत चुनाव की मतगणना कराई, जिसमें विजेताओं को प्रमाण-पत्र देकर घोषित किया। विजेताओं के समर्थकों में खुशी और हारने वालों में मायूसी देखने को...
निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार कौशाम्बी ब्लॉक क्षेत्र की दो ग्रामसभाओं में सम्पन्न हुए पंचायत चुनाव की मतगणना गुरुवार को सम्पन्न हुई। परिणाम आने के बाद विजेताओ को आरओ व एआरओ ने प्रमाण पत्र देकर विजई घोषित किया। इससे दोनो गांवों के विजेता समर्थकों में जहां खुशी की लहर देखने को मिली वहीं दूसरी ओर हार का सामना करने वाले समर्थकों में मायूसी का माहौल रहा। त्रिस्तरीय उप चुनाव कौशाम्बी ब्लॉक के बरई बंधवा व कनैली गांव में छ: अगस्त को सम्पन्न हुआ था। गुरुवार को आयोग द्वारा निर्धारित तिथि पर मतगणना कराई गई। मतगणना में बरई बंधवा ग्राम पंचायत की प्रधान प्रत्याशी शर्मीला बीबी पत्नी खलील अहमद 708 मत पाकर 43 वोट से विजयी घोषित हुई। प्रतिद्वंदी रही कुसुम देवी को 665 मत ही मिल सके। यहीं पर ग्राम पंचायत सदस्य पद के लिए हुए उपचुनाव में नीता देवी लाटरी से विजयी हुई। मतगणना में नीता देवी व उनके प्रतिद्वंदी प्रतिद्वंदी नोखेलाल को 52-52 मत मिले थे। इसके चलते लाटरी निकाली गई। कनेली ग्राम पंचायत सदस्य पद पर विजय कुमार 62 मत पाकर विजई हुए। इन्होने अपने प्रतिद्वंदी राजबली 24 मतों से मात देने का काम किया। आरओ नीरज कुमार व एआरओ लाल सिंह ने विजेताओं को प्रमाण-पत्र देकर विजई घोषित किया। मतगणना के दौरान व्यवस्था को लेकर सीओ सदर अभिषेक सिंह, एसडीएम आकाश सिंह खण्ड विकास अधिकारी संजय गुप्ता, एडीओ पंचायत जितेन्द्र शुक्ला के अलावा भारी मात्रा में पुलिस बल मौजूद रहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।