ओवरलोड वाहनों के पासरों की जमानत खारिज
मंझनपुर में ओवरलोड वाहनों को पास कराने वाले पासरों की जमानत खारिज कर दी गई है। पुलिस ने 18 अक्तूबर को गिरोह के नौ सदस्यों को गिरफ्तार किया था। इन पासरों ने अधिकारियों की लोकेशन साझा करने के लिए एक...
मंझनपुर, संवाददाता। ओवरलोड वाहनों को पास कराने वाले पासरों की जमानत खारिज हो गई है। इन पासरों को पिपरी थाना पुलिस ने 18 अक्तूबर की रात को गिरफ्तार किया था। कार्रवाई के दौरान पुलिस पर कार चढ़ाने की भी कोशिश हुई थी।
बालू, गिट्टी व सीमेंट लदे ओवरलोड वाहनों को पास कराने वालों का एक पूरा गिरोह जिले में सक्रिय था। शाम होते ही यह गिरोह अपनी लग्जरी वाहनों के साथ सड़क पर आ जाता था। कौशाम्बी-प्रयागराज नाम से एक व्हाटसएप ग्रुप बनाया गया था। इस ग्रुप के जरिए लोगों को अधिकारियों की लोकेशन बताई जाती थी। 18 अक्तूबर को डीएम मधुसूदन हुल्गी व एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव के निर्देश पर पुलिस ने पिपरी थाना के समीप वाहनों की जांच शुरू की। जांच के दौरान पुलिस ने नौ पासरों को गिरफ्तार किया। कार्रवाई के दौरान पुलिस पर वाहन चढ़ाने की कोशिश की गई थी। पुलिस ने घेरकर पॉसर प्रयागराज के एयरपोर्ट थाना क्षेत्र के असरावल खुर्द निवासी सत्येंद्र सिंह, अनिल कुमार के अलावा नावेद, उमैस, समर, शाबिद, अशद, आलोक सिंह, अश्वनी कुमार त्रिपाठी को गिरफ्तार किया। इनके कब्जे से बरामद मोबाइल में अधिकारियों की कार्रवाई का व्हाटसएप ग्रुप में आडियो रिकार्ड था। इसका पुलिस ने अपनी केस डायरी में जिक्र भी किया है। बुधवार को पासर सत्येंद्र सिंह व अनिल कुमार की ओर से जमानत प्रार्थना पत्र दाखिल किया गया। न्यायालय ने सभी आरोपियों की जमानत अर्जी खारिज कर दी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।