भरवारी में ओवरब्रिज के लिए हुई नापजोख
Kausambi News - भरवारी रेलवे क्रॉसिंग पर ओवरब्रिज निर्माण की प्रक्रिया शुरू हो गई है। रेलवे विभाग ने माप-जोख शुरू किया, जिससे स्थानीय गृहस्वामियों में हड़कंप मच गया। इससे पहले, स्थानीय लोगों ने जाम की समस्या को लेकर...

जिले के भरवारी रेलवे क्रॉसिंग पर ओवरब्रिज निर्माण की प्रक्रिया शुरू हो गई है। मंगलवार को रेलवे के पीडब्लूआई विभाग की टीम ने रेलवे क्रॉसिंग के दोनों तरफ अपने मानक के अनुसार नाप जोख शुरू कर दिया है। कर्मचारियों के नाप-जोख किए जाने से कस्बे ओवरब्रिज की जद में आ रहे गृहस्वामियों के बीच हड़कंप मच गया है। भरवारी रेलवे क्रॉसिंग पर लगने वाले जाम से स्थानीय व्यापारियों के अलावा आने-जाने वाले लोग आये दिन परेशान होते हैं। इसके लिए कई बार स्थानीय लोग अधिकारियों से मिले और जाम की समस्या से निजात दिलाने की मांग की थी। कुछ दिनों पहले एक सामाजिक संगठन ने केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात कर समस्या से अवगत कराया था। इसके बाद केंद्रीय परिवहन मंत्री ने तत्काल आदेश पारित किया और रेलवे ओवरब्रिज निर्माण की प्रक्रिया शुरू हो गई। इसी प्रक्रिया के तहत प्रयागराज मंडल के डीआरएम ने 13 दिन पूर्व अधिकारियों के साथ रेलवे क्रॉसिंग भरवारी का निरीक्षण किया था। इसके बाद रेलवे की टेक्निकल विभाग की टीम ने भी सर्वे करते हुए जल्द से जल्द जांच रिपोर्ट अधिकारियों को सौंपने की बात कही थी। वही मंगलवार को रेलवे कर्मचारियों द्वारा भररवारी कस्बे मे फीता लेकर मकान को नापना शुरू कर दिया। इस पर कस्बे के लोगों की नजर पड़ी तो हड़कंप मच गया। लोग एक दूसरे से इस बात की जानकारी लेना शुरू कर दिए कि किसका कितना मकान ओवरब्रिज निर्माण की भेंट चढ़ेगा। वहीं सड़क और मकान की नाप करने वाले कर्मचारियों ने बताया कि रेलवे अधिकारियों के निर्देश पर रेलवे फाटक से 350 मीटर भरवारी मंझनपुर रोड़ व 350 भरवारी गौरा रोड़ पर बीच सड़क से दोनों तरफ 9.75 मीटर, 9.75 मीटर कुल 19.5 मीटर नापा जा रहा है। अभी मकान के दरवाजे तक नाप की जा रही है। जितना जिसका नाप आ रहा है उसके मकान में लाल कलम से निशान लगाकर लिख दिया जा रहा है। उसी के हिसाब से जल्द की तोड़ाई करते हुए ओवरब्रिज का निर्माण शुरू कराया जायेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।