रोजगार मेले में आठ लोगों का हुआ चयन
Kausambi News - मंझनपुर में एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया गया, जिसमें आठ बेरोजगारों का चयन किया गया। यह मेले एसआईएस सिक्योरिटी लिमिटेड द्वारा आयोजित किया गया था। भर्ती अधिकारी ने शारीरिक परीक्षण के बाद चयनित...
मंझनपुर, हिन्दुस्तान संवाद। विकास खंड सरसवां परिसर में बुधवार को हुए एक दिवसीय रोजगार मेले में आई विभिन्न कम्पनियों में आठ बेरोजगारों का चयन हुआ।
जिला सेवायोजन अधिकारी गौतम घोष ने बताया कि जिला सेवायोजन कार्यालय के माध्यम से विकास खंड सरसवां परिसर में एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया गया। रोजगार मेले में निजी क्षेत्र की कंपनियों एवं जिला सेवायोजन कार्यालय के माध्यम से सिक्योरिटी क्षेत्र में रुचि रखने वाले अभ्यर्थियों को रोजगार प्रदान करने के उद्देश्य से एसआईएस सिक्योरिटी लिमिटेड लखनऊ द्वारा रोजगार मेले का आयोजन किया गया। भर्ती अधिकारी द्वारा शारीरिक परीक्षण के बाद कुल आठ अभ्यर्थियों का चयन किया गया है। यह भी बताया कि नौ व 19 जनवरी को कौशाम्बी ब्लॉक परिसर में रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।