108 में से 11 शिकायतों का मौके पर निस्तारण
चायल विधायक संजय गुप्ता ने शनिवार को अपने कार्यालय में जनसुनवाई की। इस दौरान 108 लोगों ने शिकायत की। इनमें से 11 मामलों का विधायक ने मौके पर...
चायल विधायक संजय गुप्ता ने शनिवार को अपने कार्यालय में जनसुनवाई की। इस दौरान 108 लोगों ने शिकायत की। इनमें से 11 मामलों का विधायक ने मौके पर निस्तारण कराया। बाकी मामलों को निस्तारण कराने के लिए संबंधित अधिकारियों के पास भेज दिया।
चायल विधायक संजय गुप्ता से बहुगरा गांव के अशोक कुमार ने शिकायत करते हुए बताया कि ग्राम प्रधान ने बड़े पैमाने पर विकास कार्यों में धांधली की है। विधायक ने जांच कराकर कार्रवाई कराने का आश्वासन दिया है। उसमापुर गांव की एक महिला ने गांव के ही एक व्यक्ति पर छेड़खानी का आरोप लगाया। विधायक ने इंस्पेक्टर को फोन करके निर्देश दिया कि रिपोर्ट दर्ज करें और आरोपित के खिलाफ कार्रवाई करें। इसके बाद तरना गांव की सरोज देवी ने अपने ही परिवार के एक सदस्य पर जमीन के विवाद में परेशान करने का आरोप लगाया। संबंधित अधिकारी को प्रकरण का निस्तारण करने का निर्देश दिया गया। मोहम्मदपुर के अरुण केसरवानी ने विधायक से कहा कि ग्राम प्रधान ने हैंडपंप तो रीबोर करवाकर छोड़ दिया। इससे लोगों को पीने के पानी के लिए समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।