Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़कौशाम्बीNotice Issued to Nine Farmers for Burning Stubble in Manjhanpur

खेत में परानी जलाने वाले नौ किसानों को तहसीलदार ने दी नोटिस

मंझनपुर में पराली जलाने वाले नौ कृषकों को तहसीलदार भूपाल सिंह ने नोटिस जारी किया है। डीएम मधुसूदन हुल्गी के निर्देश पर कृषकों को जागरूक किया जा रहा है, लेकिन इसके बावजूद कृषक पराली जलाने से नहीं चूक...

Newswrap हिन्दुस्तान, कौशाम्बीWed, 6 Nov 2024 07:31 PM
share Share

मंझनपुर, संवाददाता। खेत में पराली जलाने वाले नौ कृषकों को तहसीलदार मंझनपुर भूपाल सिंह ने बुधवार को नोटिस जारी किया है। नोटिस मिलते ही सम्बंधित कृषकों में हड़कम्प मच गया है।

डीएम मधुसूदन हुल्गी के निर्देश पर जिले के कृषकों को पराली न जलाए जाने के लिए विभिन्न माध्यमों से जागरूक कराया जा रहा है। इसके बाद भी कृषक मौका देखते ही खेतों में पराली जलाने का काम कर रहे हैं। मामले में बुधवार को तहसीलदार मंझनपुर भूपाल सिंह ने तहसील क्षेत्र के नौ कृषकों को अर्थदंड की नोटिस जारी किया है। जिन कृषकों को नोटिस जारी की गई है उसमें उमरा निवासी राम बहादुर पुत्र देवशरण, भरसवां के लखन लाल, सुंदर लाल पुत्रगण माहेश्वरी प्रसाद, टेंवा के शंभूनाथ त्रिपाठी पुत्र नंदकिशोर, प्रदीप कुमार पुत्र इंद्र बहादुर, विनीता देवी पत्नी प्रदीप नारायण, शिव कुमार पुत्र बैजनाथ, जितेंद्र कुमार पुत्र केशव शरन समेत नौ लोग शामिल हैं। कृषकों को निर्देशित किया गया है कि पर्यावरण क्षतिपूर्ति प्रतिकर जमा कर दें। ऐसा नहीं करने पर अर्थदंड को भू-राजस्व की भांति वसूल किया जायेगा। नोटिस पहुंचने के बाद सम्बंधित कृषकों में हड़कम्प है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें