बिजली न खंभा, बिल आया लाख रुपये का
मुख्यालय से चार किलोमीटर दूर बसे रामपुर मडूकी गांव में दर्जनों महिलाओं के नाम से लाख-लाख रुपये का बकाया बिजली का बिल पहुंच गया है। इससे गांव की महिलाएं हलाकान हैं। जबकि गांव में अब तक विद्युतीकरण तक...
मुख्यालय से चार किलोमीटर दूर बसे रामपुर मडूकी गांव में दर्जनों महिलाओं के नाम से लाख-लाख रुपये का बकाया बिजली का बिल पहुंच गया है। इससे गांव की महिलाएं हलाकान हैं। जबकि गांव में अब तक विद्युतीकरण तक नहीं कराया जा सका है। गांव की महिलाओं ने बुधवार को कलक्ट्रेट पहुंचकर मामले की शिकायत डीएम से की है।
रामपुर मडूकी गांव से आए वीरन की अगुवाई में पार्वती देवी, नथिया देवी, सुमिरती, राम संवारी, भगवती प्रसाद, शमसाद अली ने बताया कि उन्हें वर्ष 2004 में कुटीर ज्योति योजना के तहत विद्युत कनेक्शन दिया गया था। लेकिन उनके घर बिजली नहीं आई। यही नहीं गांव में विद्युत पोल और तार तक नहीं खींचा गया है। इसके बाद भी हाल ही में उनके पास करीब एक-एक लाख रुपये का बिजली बिल पहुंच गया। ऐसे में हलाकान हो उठे। ग्रामीणों ने मामले की जांच कराकर बिजली बकाए से मुक्त कराने की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।