मलबा नहीं हटाने पर एनएचएआई के निदेशक से शिकायत
Kausambi News - कानपुर से कोखराज तक एनएचएआई ने फोरलेन को सिक्स लेन बना दिया है, लेकिन टेढ़ीमोड़ के पास घरों का मलबा अभी भी पड़ा है। एनएचएआई के परियोजना निदेशक को शिकायत की गई है कि मलबा नहीं हटाया जा रहा है। उन्होंने...

कानपुर से कोखराज तक एनएचएआई ने फोरलेन को सिक्स लेन बना दिया है। चौड़ीकरण में जो घर टूटे थे, उनका मलबा अभी भी टेढ़ीमोड़ के समीप पड़ा है, लेकिन उसको हटवाया नहीं जा रहा है। लोगों ने एनएचएआई के परियोजना निदेशक से इसकी शिकायत की है। टेढ़ीमोड़ निवासी नरेंद्र कुमार पुत्र अवधनरेश ने एनएचएआई के परियोजना निदेशक को शिकायती पत्र भेजकर बताया है कि टेढ़ीमोड़ के पास पड़े मलबे को नहीं हटाया जा रहा है। नरेंद्र ने बताया कि फोरलेन से हाईवे को सिक्स लेन करने के लिए जो मकान तोड़े गए थे, उनका मलबा अभी भी पड़ा हुआ है। इसके अलावा एनएचएआई ने दावा किया था कि वह नाला बनवाएंगे। साथ ही अंडरपास के नीचे 30-30 मीटर की दूरी तक सफाई करवाई जाएगी। अधिगृहीत क्षेत्र की भूमि को साफ कराया जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं किया जा रहा है। बताया कि कोर्ट का आदेश होने के बाद भी कार्रवाई नहीं की जा रही है। पीडी ने कार्रवाई कराने का आश्वासन दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।