Hindi NewsUttar-pradesh NewsKausambi NewsNew Year Cricket Tournament Held in Bharwari Purwa Team Wins Trophy

पुरवा की टीम ने पाण्डेयमऊ को 27 रनों से हराकर जीती ट्रॉफी

Kausambi News - नगर पालिका भरवारी की नव युवक संघ कमेटी ने नव वर्ष के मौके पर एक दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया। टूर्नामेंट में पुरवा की टीम ने पांडेयमऊ को 27 रनों से हराकर ट्रॉफी जीती। मुख्य अतिथि सूरज यादव...

Newswrap हिन्दुस्तान, कौशाम्बीWed, 1 Jan 2025 10:13 PM
share Share
Follow Us on

भरवारी, हिन्दुस्तान संवाद। नगर पालिका भरवारी की नव युवक संघ कमेटी द्वारा नव वर्ष के मौके पर एक दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। टूर्नामेंट वार्ड के चैती खलिहान पांडेय मऊ फील्ड में खेला गया। इस दौरान पुरवा की टीम ने पांडेयमऊ को 27 रनों से हराते हुए ट्रॉफी पर कब्जा कर लिया।

नववर्ष के अवसर पर नगर पालिका परिषद भरवारी वार्ड नंबर 12 कृष्णा नगर में नवयुवक संघ कमेटी द्वारा एक दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। टूर्नामेंट में चकमाहपुर, पांडेमऊ, दरवेशपुर व पुरवा की टीम ने प्रतिभाग किया। फाइनल मैच पांडेयमऊ व पुरवा के बीच खेला गया। जिसमें पुरवा की टीम ने 27 रनों से पाण्डेयमऊ को हरा कर ट्रॉफी अपने नाम कर लिया। टूर्नामेंट मैच के मुख्य अतिथि रहे वार्ड के सभासद सूरज यादव ने विजेता टीम के कप्तान नीरज सिंह व उनकी टीम को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। इस दौरान टूर्नामेंट के आयोजक अतुल यादव व सानू कुमार सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें