पड़ोसन के घर बरपा दबंगों का कहर
Kausambi News - कोतवाली के कोड़र में मंगलवार को दबंगों ने पड़ोसन के घर जमकर तांडव किया। कहासुनी के बाद आरोपितों ने महिला को बेरहमी से पीट दिया। कहीं भी शिकायत पर जान से मारने से की धमकी देते हुए आरोपी भाग निकले। सूचना...
कोतवाली के कोड़र में मंगलवार को दबंगों ने पड़ोसन के घर जमकर तांडव किया। कहासुनी के बाद आरोपितों ने महिला को बेरहमी से पीट दिया। कहीं भी शिकायत पर जान से मारने से की धमकी देते हुए आरोपी भाग निकले। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल महिला को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराते हुए मुकदमा दर्ज कर लिया है।
कोड़र निवासी सोना देवी पत्नी पुनिया का पड़ोसी से पुराना विवाद चल रहा है। मंगलवार को दोनों के बीच कहासुनी हो गई। तीखी झड़प के बाद पड़ोसी ने महिला के घर धावा बोल दिया। घर के बाहर बैठी पड़ोसन की बेरहमी से पिटाई शुरू कर दी। महिला की चीख पुकार सुन घर परिवार के साथ गांव के अन्य लोग घटना स्थल की ओर दौड़े। ग्रामीणों के बीच बचाव करने पर आरोपित कहीं भी शिकायत पर पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी देते हुए भाग निकले। पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर आरोपी झल्लर समेत दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।