Hindi NewsUttar-pradesh NewsKausambi NewsNegligence in Private Hospital Leads to Mother and Child Death During Delivery in Kaushambi

प्रसव के दौरान चच्चा बच्चा की मौत, अस्पताल सील

Kausambi News - कौशाम्बी के एक निजी अस्पताल में प्रसव के दौरान जच्चा-बच्चा की मौत हो गई। परिवार ने डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाया है। अस्पताल सील कर दिया गया है और संचालक को नोटिस भेजी गई है। शवों का अंतिम...

Newswrap हिन्दुस्तान, कौशाम्बीWed, 19 March 2025 09:29 PM
share Share
Follow Us on
प्रसव के दौरान चच्चा बच्चा की मौत, अस्पताल सील

मंझनपुर, संवाददाता कौशाम्बी सीएचसी के सामने संचालित एक निजी अस्पताल में मंगलवार रात प्रसव के दौरान जच्चा-बच्चा की मौत हो गई। घटना से पीड़ित परिवार में कोहराम मच गया है। परिजनों ने डॉक्टरों पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया है। मामले की शिकायत पर डिप्टी सीएमओ ने अस्पताल को सील कर दिया है। बिना पोस्टमार्टम कराए शवों का अंतिम संस्कार कर दिया गया है।

सरायअकिल क्षेत्र के बेरुई गांव का सुरेश सरोज शौचालय के टैंक की रिंग बनाने का काम करता है। उसने बताया कि मंगलवार को उसकी 32 वर्षीया पत्नी सुशीला देवी को प्रसव पीड़ा हुई। परिजन आनन-फानन प्रसूता को कौशाम्बी सीएचसी ले गए। स्थिति गंभीर देख डॉक्टरों ने जिला अस्पताल जाने की सलाह दी लेकिन, वहीं घूम रहे दलालों के झांसे में आकर परिवार वालों ने प्रसूता को सीएचसी कौशाम्बी के सामने संचालित पार्वती अस्पताल में भर्ती करा दिया। आरोप है कि वहां अप्रशिक्षित डॉक्टरों ने इलाज शुरू किया। परिवार का आरोप है कि इलाज ठीक से न होने के कारण जच्चा और बच्चा दोनों की मौत हो गई। घटना की जानकारी से परिजनों में कोहराम मच गया। अस्पताल से शव लेकर लौटे परिजनों ने बुधवार की सुबह बिना पुलिस को सूचना दिए अंतिम संस्कार कर दिया। सीएमओ डॉ. संजय कुमार का कहना है कि लापरवाही की शिकायत पर निजी अस्पताल सीज कर दिया गया है। संचालक को नोटिस भेजी गई है। संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें