राष्ट्रीय पंचायत राज दिवस पर प्रत्येक ग्रामसभा में हुआ कार्यक्रम
Kausambi News - गुरुवार को जिले की 451 ग्रामसभाओं में राष्ट्रीय पंचायत राज दिवस के अवसर पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए। कार्यक्रम में स्वच्छता, पेयजल, ओडीएफ, और स्वास्थ्य सेवाओं के बारे में चर्चा की गई। ग्राम...
निदेशक पंचायती राज के निर्देशानुसार गुरुवार को जिले की 451 ग्रामसभाओं में राष्ट्रीय पंचायत राज दिवस के मौके पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर प्रत्येक ग्रामसभा में स्वच्छता, पेयजल, ओडीएफ, आरआरसी क्रियांवयन, कूड़ा कूड़ेदानी में डालने आदि को लेकर ग्रामीणों के साथ चर्चा की गई। गुरुवार को जिले की सभी ग्राम सभाओं में एक साथ राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम के दौरान ग्राम प्रधान, सम्बंधित सचिव, पंचायत सहायक, आंगनबाड़ी, आशा मौजूद रहीं। इस मौके पर ग्राम प्रधानों व सचिवों ने सबसे पहले स्वच्छता को लेकर चर्चा किया। ग्रामीणों को बताया गया कि वह घरों का कूड़ा कूड़ेदानी में ही डालें और अपने आस-पास स्वयं भी सफाई करें। इसके अलावा बताया गया कि हर घर नल से जल के तहत हो रही जलापूर्ति के दौरान पानी व्यर्थ न बहाएं। सरकार द्वारा ग्रामीणों के लिए चलाई जा रही स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारी देते हुए ग्रामसभाओं की परिसम्पत्तियों के संचालन व रख रखाव के प्रति ग्रामीणों की भी जिम्मेदारी है। इस बावत उन्हें जागरूक किया गया। इसके अलावा पेयजल एवं स्वच्छता के स्थायित्व को लेकर मौजूदा ग्रामीणों के साथ ग्राम प्रधानों व सचिवों ने शपथ लिया कि वह कभी भी पानी व्यर्थ नहीं बहाएंगे और गांव को साफ-सुथरा बनाये रखने में निरंतर सहयोग करते रहेंगे। राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के मौके पर ओडीएफ प्लस मॉडल गांवों में रह गई खामियों पर भी ग्रामीणों से सुझाव लेते हुए उन्हें दूर कराने के लिए ग्राम प्रधानों ने सचिव से कार्ययोजना बनाने की बात की। चर्चा के दौरान पंचायत भवन में ग्राम पेयजल एवं स्वच्छता समिति के सदस्यों के नाम व उनकी जिम्मेदारियों के बावत उन्हें बताया गया। इस मौके पर आशा, आंगनबाड़ी ने शासन द्वारा बच्चों व गर्भवती महिलाओं के लिए दी जा रही सुविधाओं की जानकारी ग्रामीणों को दी गई। इसके अलावा ब्लॉक मुख्यालयों व कुछ ग्रामसभाओं में प्रधानमंत्री के लाइव प्रशासन को भी ग्रामीणों को दिखाया गया। इस मौके पर जिला पंचायत राज अधिकारी अनिल कुमार सिंह ग्रामसभाओं में आयोजित राष्ट्रीय पंचायतीराज दिवस कार्यक्रम का फीडबैक मातहतों के माध्यम से देर शाम तक लेते रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।