बच्चों ने नाटक के जरिए दिया डेंगू से बचाव
Kausambi News - बीआरसी सिराथू क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय जानकीपुर में शुक्रवार को राष्ट्रीय डेंगू दिवस मनाया गया। सहायक अध्यापिका शालिनी सिंह ने बच्चों को डेंगू के बारे में जानकारी दी और इससे बचने के उपाय बताए।...
बीआरसी सिराथू क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय जानकीपुर में शुक्रवार को राष्ट्रीय डेंगू दिवस मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय की सहायक अध्यापिका शालिनी सिंह ने बच्चों को जानकारी देते हुए बताया कि डेंगू को जड़ से खत्म करने के लिए हर साल 16 मई को डेंगू दिवस मनाया जाता है ताकि मच्छरों से होने वाली इस भयानक बीमारी से राहत पाई जा सके। डेंगू एक मच्छर जनित वायरल इंफेक्शन है। डेंगू को वेक्टर बोर्न डिजीज भी कहा जाता है। सहायक अध्यापिका ने छात्रों को डेंगू से बचने के लिए 3 सरल उपाय भी बताये। पहला मच्छरों को पनपने से रोकना, जैसे कि पानी इकट्ठा न होने दें, और अपने घर के आसपास साफ-सफाई रखें।
दूसरा मच्छरों के काटने से बचें, जैसे कि मच्छरदानी का उपयोग करें, मच्छर भगाने वाली क्रीम का इस्तेमाल करें, और पूरे शरीर को ढकने वाले कपड़े पहनें। और तीसरा स्वस्थ जीवनशैली अपनाएं, जैसे कि पर्याप्त तरल पदार्थ का सेवन करें,हल्का ताज़ा भोजन करें, घर के आसपास स्वच्छता का वातावरण रखें। सहायक अध्यापक ने आगे यह भी बताया कि डेंगू के प्रमुख लक्षणों में अचानक तेज बुखार, सिर दर्द, मांसपेशियों व जोड़ों में दर्द, उल्टी, आंखों के पीछे दर्द आदि शामिल हैं, यदि ऐसा कोई भी लक्षण घर में किसी को हो तो तत्काल चिकित्सक के पास जाएं। बच्चों ने राष्ट्रीय डेंगू दिवस पर नाटकीय मंच पर रोल प्ले करके डेंगू से बचने का सन्देश दिया और कहा कि हमें डेंगू से बचने के लिये डॉक्टरों द्वारा निर्देशित उपाय अपनाते हुए इस बीमारी से बचा जा सकेगा। इस दौरान छात्रों ने घर के आसपास स्वच्छता रखने का संकल्प भी लिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।