Hindi NewsUttar-pradesh NewsKausambi NewsMurder Investigation After Body Found Near Bharwari Railway Station

हत्या कर शव रेलवे ट्रैक पर फेंकने का आरोप

Kausambi News - भरवारी रेलवे स्टेशन के समीप पानी टंकी मोहल्ला में एक युवक सुरेंद्र (28) का शव मिला। परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है, जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू करने का आश्वासन दिया है। परिजनों का कहना है कि भूमि...

Newswrap हिन्दुस्तान, कौशाम्बीWed, 18 Dec 2024 07:14 PM
share Share
Follow Us on

भरवारी, हिन्दुस्तान संवाद। भरवारी रेलवे स्टेशन के समीप पानी टंकी मोहल्ला के सामने रेल की पटरी पर मंगलवार की शाम मिले शव की शिनाख्त हो गई है। लाश करारी क्षेत्र के रसूलपुर सोनी निवासी सुरेंद्र की थी। उसके परिजनों ने हत्या कर शव फेंकने का आरोप लगाया है। पुलिस तहरीर मिलने पर कार्रवाई करने की बात कह रही है।

भरवारी रेलवे स्टेशन के समीप पानी टंकी मोहल्ला के सामने रेल की पटरी पर मंगलवार की शाम एक युवक की लाश मिली थी। इसकी जानकारी होते ही मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई थी। पुलिस की ओर से किए गए तमाम प्रयासों के बाद भी मृतक की पहचान नहीं हो पाई थी। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम हाउस भेजकर उसकी तस्वीरें इंटरनेट मीडिया में प्रसारित की थीं। बुधवार को सोशल मीडिया में तस्वीर देखकर पीएम हाउस पहुंचे परिजनों ने मृत युवक की पहचान सुरेंद्र (28) पुत्र सिपाही लाल गुप्ता निवासी रसूलपुर सोनी करारी के रूप में की। मृतक के पिता सिपाही लाल व अन्य रिश्तेदारों का आरोप है कि भूमि विवाद में गांव के ही कुछ लोगों ने हत्या कर शव ट्रैक पर फेंक दिया है। मामले में भरवारी चौकी प्रभारी अभिषेक गुप्ता का कहना है कि फिलहाल परिवार की ओर से तहरीर नहीं दी गई है। तहरीर मिलने पर जांच कराकर मुकदमा दर्ज कराया जाएगा। साथ ही दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें