Hindi NewsUttar-pradesh NewsKausambi NewsMurder in Chaphuwa Love Triangle Leads to Arrest of Three Including Victim s Family

प्रेम प्रपंच में नईमउद्दीन की सिर कूंचकर हुई थी हत्या

Kausambi News - चरवा थाना क्षेत्र के चपहुंआ गांव में नईमउद्दीन की हत्या प्रेम प्रपंच के चलते हुई। युवती के पिता और भाई ने मिलकर उसे मार डाला। पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। मुख्य आरोपी कुलदीप की बहन...

Newswrap हिन्दुस्तान, कौशाम्बीFri, 17 Jan 2025 05:24 PM
share Share
Follow Us on

चरवा थाना क्षेत्र के चपहुंआ गांव के नईमउद्दीन की हत्या प्रेम प्रपंच के चलते हुई थी। युवती के पिता व भाई ने अपने एक अन्य परिजन के साथ मिलकर सिर कूंचकर उसकी हत्या की थी। पुलिस ने सनसनीखेज हत्याकांड का शुक्रवार को खुलासा करते हुए आरोपी पिता-पुत्र समेत तीन को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के बाद तीनों का चालान कर दिया गया। चपहुंआ निवासी 26 वर्षीय नईमउद्दीन पुत्र नसीरउद्दीन मुंबई में रहकर प्राइवेट नौकरी करता था। कुछ दिनों पहले ही वह घर आया था। बुधवार की सुबह गांव के बाहर सरदार सरोज के कुंए में उसकी लाश मिली थी। मृतक के पिता की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया। एसपी बृजेश श्रीवास्तव ने घटना का खुलासा करने के लिए चरवा पुलिस के साथ एसओजी व सर्विलांस सेल को भी लगाया था। शुक्रवार की सुबह पुलिस टीम ने चपहुंआ गांव के ही हत्यारोपी कुलदीप, उसके पिता जगलाल व इनके परिवार के संदीप कुमार पुत्र झुरई को गिरफ्तार किया। पूछताछ में तीनों ने अपना जुर्म कुबूल कर लिया। इसके बाद तीनों का चालान कर दिया गया।

रिश्ता तय करने पर हत्या की देता था धमकी

शुक्रवार की दोपहर अपने कार्यालय में पत्रकारों से वार्ता करते हुए एसपी बृजेश श्रीवास्तव ने बताया कि मुख्य आरोपी कुलदीप की बहन को मौत के घाट उतारे गए नईमउद्दीन ने प्रेम जाल में फंसा लिया था। परिजनों के समझाने पर लड़की ने उससे किनारा करना शुरू कर दिया था। इसके बाद वह कहीं भी शादी का रिश्ता तय करने पर मंगेतर को मार डालने की धमकी देने लगा था। इसे लेकर पूरा परिवार काफी परेशान था। आखिर में सिरफिरे आरोपी से निजात पाने के लिए उनको हत्या करनी पड़ी।

सर्विलांस की मदद से पकड़ में आए आरोपी

एसपी बृजेश श्रीवास्तव ने घटना के बाद ही सर्विलांस सेल को अलर्ट कर दिया था। पुलिस ने मृतक के मोबाइल फोन की कॉल डिटेल निकाली तो आखिरी कॉल हत्यारोपी कुलदीप की थी। इस पर उसे हिरासत में ले लिया गया। पूछताछ में उसने घटनाक्रम की विस्तार से जानकारी दी। जिसके बाद अन्य आरोपी भी गिरफ्तार किए गए। एसपी के मुताबिक हत्यारोपी कुलदीप का नईमउद्दीन अच्छा दोस्त भी था। इसी का फायदा उठाते हुए घर आने-जाने के दौरान उसने प्रेम संबंध बना लिए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें