नाला निर्माण को लेकर ठेकेदार को नोटिस
Kausambi News - नगर पालिका परिषद भरवारी ने मूरतगंज तक नाले के निर्माण में मानक की अनदेखी को लेकर ठेकेदारों को नोटिस जारी किया है। स्थानीय निवासियों ने आरोप लगाया है कि सरिया और सीमेंट की गुणवत्ता खराब है, और नाला...
नगर पालिका परिषद भरवारी के रोही बाइपास से लेकर मूरतगंज तक बनवाये जा रहे नाले निर्माण में कार्यदाई संस्थाओं के जिम्मेदार मानक की अनदेखी कर रहे हैं। मामले की शिकायत मिलने पर नगर पालिका के जेई ने निर्माण करा रही संस्था के जिम्मेदारों को नोटिस दिया है। बावजूद इसके नाला निर्माण में मानक की अनदेखी रुकने का नाम नहीं ले रही है। नगर पालिका परिषद भरवारी रोही बाइपास से लेकर मूरतगंज तक नाले का निर्माण कराया जा रहा है। निर्माण कार्य कृष्णा कंस्ट्रक्शन, प्रीति कंस्ट्रक्शन व विमला कंस्ट्रक्शन के ठेकेदारों द्वारा कराया जा रहा है। लगभग 30 लाख रुपये की लागत से बनवाये जा रहे नाले के निर्माण में मानक की पूरी तरह से अनदेखी की जा रही है। इसे लेकर स्थानीय निवासी पवन कुमार, आशु, बृजेश, सैय्यद जमील, सोहन, प्रदीप, कल्लू, मुजाहिद, अल्ताफ आदि लोगों मानक की अनदेखी का आरोप ठेकेदारों पर लगाया है। आरोप है कि नाला निर्माण में प्रयोग की जा रही सरिया भी मानक के अनुरूप नही लगाई जा रही है। चार सूत की जगह दो व तीन सूत की सरिया का प्रयोग किया जा रहा है। साथ ही सीमेन्ट भी घटिया क्वालिटी की ठेकेदार द्वारा लगाई जा रही है। इसके अलावा नाली की गहराई भी बहुत कम है। और तो और नाला निर्माण में लगे जिम्मेदार चंद रुपये लेकर लोगों के खेतों की तरफ खुदाई करके नाला निर्माण कर दे रहे हैं। जबकि नाला निर्माण ठेकेदार द्वारा सीधा किया जाना चाहिए था। ठेकेदार की मनमानी को लेकर स्थानीय लोगों व ठेकेदार के बीच कई बार बात चीत भी हो चुकी है। इसके बाद ठेकेदार अपनी मनमानी के आगे किसी की कोई बात सुनने को तैयार नही है। लोगों की शिकायत पर जेई ने सम्बंधित ठेकेदारों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।
------------
नाला निर्माण में गड़बड़ी की शिकायत मिली थी। इस पर निर्माण में लगी कंस्ट्रक्शन कम्पनियों के सम्बन्ध में नगर पालिका कार्यालय में नोटिस दिया गया था। विभागीय जांच में क्या हुआ अभी कुछ बता नही सकते है। रिपोर्ट आने के बाद सम्बंधित ठेकेदारों के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी।
मनोज कुमार, जेई नगर पलिका भरवारी
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।