Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़कौशाम्बीMP Pushpendra Saroj Addresses Village Issues in Bamrauli Assures Resolution for Train Halt and Doctor Shortage

बम्हरौली के ग्रामीणों ने ट्रेन के ठहराव को लेकर सांसद से की शिकायत

बम्हरौली गांव में सांसद पुष्पेंद्र सरोज ने ग्रामीणों के साथ बैठक की। ग्रामीणों ने संगम एक्सप्रेस के ठहराव और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टर की अनुपस्थिति की समस्याएं बताईं। सांसद ने समस्याओं के...

Newswrap हिन्दुस्तान, कौशाम्बीSun, 22 Sep 2024 04:52 PM
share Share

जिले के सांसाद पुष्पेंद्र सरोज ने रविवार को बम्हरौली गांव पहुंचकर ग्रामीणों के साथ बैठक किया। बैठक उन्होंने ग्रामीणों की समस्याओं को सुना। इस दौरान ग्रामीणों ने सुजातपुर स्टेशन पर संगम एक्सप्रेस का ठहराव न होने व पीएचसी में डाक्टर के न आने की समस्या बताते हुए शिकायत किया। सांसद ने समस्या का निराकरण कराने का आश्वासन दिया है। उन्होंने कहा कि जो भी समस्याएं है उसे लिखित रूप में दें। वह समस्याओं को भारत सरकार के समक्ष रखेंगे और उसका निराकरण करायेंगे। ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि भले ही उनकी सरकार नही है लेकिन वह महीने में 15 दिन लोगों के बीच में रहकर समस्याओं को सुनते हुए निराकरण कराने का प्रयास करेंगे। बम्हरौली के ग्रामीणों ने सांसद के समक्ष सुजातपुर स्टेशन पर संगम एक्सप्रेस के ठहराव और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर डाक्टर के न आने की बात रखी। सांसद ने सरकार से पत्राचार कर समस्या का निराकरण कराने का आश्वासन दिया है। उन्होंने कहा कि गंगा की तराई में बसे गांवों में बाढ़ की सूचना मिलने पर तुरंत डीएम को फोन से अवगत कराते हुए टीम भेजकर ग्रामीणों की मदद करने की कहा है। बैठक में सांसद के साथ सपा के जिलाध्यक्ष दयाशंकर यादव, आनंद मोहन सिंह पटेल, जितेंद्र पाल, नितिन केसरवानी सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें