Hindi NewsUttar-pradesh NewsKausambi NewsMP Pushpendra Saroj Addresses Public Grievances on Electricity Issues in Kaushambi

जनसुनवाई में आई समस्याओं में बिजली के मामले सर्वाधिक

Kausambi News - कौशाम्बी के सांसद पुष्पेंद्र सरोज ने जनता दरबार में बिजली विभाग की समस्याओं को सुना। लोगों ने मीटर रीडिंग में धांधली और समय पर बिल न चुकाने पर कनेक्शन काटने की शिकायतें की। सांसद ने एक्सईएन को फटकार...

Newswrap हिन्दुस्तान, कौशाम्बीMon, 13 Jan 2025 11:05 PM
share Share
Follow Us on

कौशाम्बी के सांसद पुष्पेंद्र सरोज ने सोमवार को विकास भवन के सरस हाल स्थित संसदीय कार्यालय में जनता दरबार लगाकर सुनवाई की। इस दौरान उन्हें सबसे अधिक समस्याएं बिजली विभाग को देखने को मिली। मामले में उन्होंने एक्सईएन बिजली को कड़ी फटकार लगाते हुए हिदायत दी कि लोगों की समस्याओं का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर कराएं। जनता दरबार में सांसद के समक्ष सबसे ज्यादा शिकायतें बिजली विभाग की आईं। इसमें लोगों ने बताया कि मीटर रीडिंग करने वाले कर्मचारियों द्वारा उनका बिजल बढ़ाकर निकाला जाता है। अधिक बिजल आने वह समय पर नहीं जमा कर पाते तो उनके कनेक्शन काट दिये जाते हैं। लोगों ने यह भी शिकायत किया कि मामूली विलंब होने पर विभाग उनका बिजली कनेक्शन काट देता है, जिससे उन्हें भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। सांसद ने इन शिकायतों को गंभीरता से लिया और तुरंत बिजली विभाग एक्सईएन को तलब किया। फटकार लगाते हुए उन्होने निर्देश दिया कि एक सप्ताह तक किसी भी उपभोक्ता की बिजली नहीं काटी जाएगी। उन्होंने 20 तारीख को अधिकारियों के साथ विशेष बैठक बुलाने की घोषणा करते हुए कहा कि हम यह सुनिश्चित करेंगे कि जिले में बिजली विभाग की मनमानी पर लगाम लगे और जनता को राहत मिले सके। जनसुनवाई से पहले उन्होंने पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की थी। बैठक में संगठन की मजबूती और जनता की समस्याओं के त्वरित समाधान पर चर्चा हुई। कार्यकर्ताओं ने सांसद को जमीनी स्तर पर हो रही परेशानियों से अवगत कराया। सांसद ने सभी समस्याओं के समाधान का आश्वासन देते हुए कहा कि वह हर मुद्दे पर जनता के साथ खड़े हैं। जिले के प्रत्येक व्यक्ति को सुलभ न्याय, योजनाओं का लाभ दिलाते हुए क्षेत्र का सर्वांगीण विकास करना उनकी प्राथमिकता में शामिल है। इस मौके पर पार्टी के तमाम पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें