चोरों ने पार कर दी युवक की बाइक
Kausambi News - सरायअकिल थाना क्षेत्र के चौपुरवा गांव निवासी रावेंद्र कुमार गुप्ता ने बताया कि 10 दिसम्बर को उनकी बाइक चोरों ने चुरा ली। वह अपनी भांजे की बाइक लेकर प्रिंट आउट कराने गए थे। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर...
Newswrap हिन्दुस्तान, कौशाम्बीSun, 15 Dec 2024 03:50 PM
सरायअकिल थाना क्षेत्र के चौपुरवा गांव निवासी रावेंद्र कुमार गुप्ता ने बताया कि 10 दिसम्बर को वह भांजे दिनेश की बाइक लेकर अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय का पीआरटी का फार्म प्रिंट आउट कराने फकीराबाद चौराहा गया था। प्रिंटिंग प्रेस के समीप खड़ी बाइक चोरों ने पार कर दी। खोजबीन के बाद भी सुराग नहीं लगने पर पीड़ित ने पुलिस को तहरीर दिया। सरायअकिल इंस्पेक्टर सुनील सिंह का कहना है कि मुकदमा दर्ज कर चोरों की तलाश की जा रही है। जल्द ही चोरों को पकड़ने के साथ वाहन भी बरामद कर लिया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।