बंदरों के झुंड ने गिराया बारजा, मची अफरा-तफरी
Kausambi News - नगर पालिका परिषद भरवारी में शनिवार को बंदरों ने एक निर्माणाधीन मकान का बारजा गिरा दिया। घटना में कोई घायल नहीं हुआ, लेकिन आसपास अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने जिम्मेदार अधिकारियों से बंदरों को...
नगर पालिका परिषद भरवारी कस्बे में शनिवार को बंदरों ने निर्माणाधीन मकान का बारजा ढहा दिया। घटना में लोग बाल-बाल बच गए। लोगों ने बंदरों को पकड़कर अन्यत्र छोड़े की मांग जिम्मदार अफसरों से की है। नगर पालिका परिषद भरवारी वार्ड 20 केशव नगर पानी टंकी के पास रहने वाले सुनील केसरवानी उर्फ पिंटू अपने मकान के बाहरी हिस्से का निर्माण कर रहे हैं। शनिवार को निर्माणाधीन मकान के बारजे पर अचानक दर्जनों की संख्या में बंदर आए और उछलना शुरू कर दिया। बंदरों की उधल-कूद से लगी धमक के चलते बारजा भरभरा कर गिर गया। गनीमत रही कि वहां से गुजर रहे किसी राहगीर को कोई चोट नहीं आई। बारजा गिरने के दौरान आस-पास मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गयी। स्थानीय लोगों ने वन विभाग के जिम्मेदारों से नगर के बंदरों को पकड़वाकर अन्यत्र छोड़े जाने की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।