असलहे के दम पर जेवर लूटे, पत्नी का किया अपहरण
Kausambi News - पिपरी के मोहम्मदपुर गांव के एक युवक ने पुलिस को शिकायत दी कि प्रयागराज एयरपोर्ट थाना क्षेत्र के तीन युवकों ने घर में घुसकर लूटपाट की और उसकी पत्नी को उठा ले गए। पुलिस ने गुमशुदगी का केस दर्ज किया है,...
पिपरी के मोहम्मदपुर गांव के एक युवक ने पुलिस को तहरीर देकर प्रयागराज एयरपोर्ट थाना क्षेत्र के तीन युवकों पर गंभीर आरोप लगाया है। युवक का आरोप है कि घर में जबरन घुसकर असलहों से लैस युवकों ने लूटपाट की और जबरन उसकी पत्नी को भी उठा ले गए। मोहम्मदपुर निवासी मो. हासिम ने पिपरी थाने की पुलिस को तहरीर देकर बताया है कि तीन अगस्त की रात को वह घर से बाहर था। रात में प्रयागराज के एयरपोर्ट थाना क्षेत्र के तीन युवक उसके घर पहुंचे। दरवाजा खटखटाने पर उसकी पत्नी ने दरवाजा खोला तो युवक अंदर आ गए। अंदर आते ही सभी ने असलहे निकाल लिए। उसके मां-बाप को तमंचा सटाकर घर में रखा सोने व चांदी के जेवर के अलावा 50 हजार रुपया नकदी लूट लिया। जाते समय बदमाश उसकी पत्नी को भी उठा ले गए। पीड़ित का कहना है कि मामले की नामजद तहरीर पुलिस को दी गई है, लेकिन कार्रवाई नहीं हो रही है। युवक कार्रवाई के लिए अफसरों के यहां चक्कर काट रहा है। एसओ पिपरी बलराम सिंह ³ने बताया कि मामला संज्ञान में है, पति की तहरीर पर गुमशुदगी का केस दर्ज है। लूट और महिला के अपहरण का आरोप गलत है। प्रकरण की जांच की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।