Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़कौशाम्बीMehndi Competition Held at Dayanand Saraswati Gyan Mandir on Hartalika Teej

प्राथमिक में महिमा, जूनियर ग्रुप में गौरी तो सीनियर में वैष्णवी रही अव्वल

नगर पंचायत अजुहा के दयानंद सरस्वती ज्ञान मंदिर इंटर कालेज में हरितालिका तीज के अवसर पर मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। इस प्रतियोगिता में कक्षा पांच की महिमा, कक्षा नौ की गौरी, और कक्षा 12 की वैष्णवी...

Newswrap हिन्दुस्तान, कौशाम्बीSat, 7 Sep 2024 11:04 PM
share Share

नगर पंचायत अजुहा स्थित दयानंद सरस्वती ज्ञान मंदिर इंटर कालेज में हरितालिका तीज के मौके पर मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में प्राथमिक ग्रुप में कक्षा पांच की महिमा तो जूनियर ग्रुप में कक्षा नौ की गौरी ने पहला स्थाल हासिल किया। इसी तरह सीनियर ग्रुप में कक्षा 12 की वैष्णवी ने अव्वल रहीं। प्रतियोगिता शुरू करने के दौरान विद्यालय के प्रधानाचार्य रमेश चंद्र ने कहा कि छात्र हमारे राष्ट्र के कर्णधार हैं। सभी को मेहंदी रंगोली पोस्टर विज्ञान प्रदर्शनी व शिक्षा के क्षेत्र में कदम से कदम मिलाकर प्रदर्शन करते हुए प्रतिभा को निखारते हएु देश का नाम रोशन करना चाहिए। मेहंदी प्रतियोगिता में कालेज की 60 छात्राओं ने भाग लिया। मेंहदी प्रतियोगिता में प्राइमरी ग्रुप में महिमा प्रथम, काजल द्वितीय स्थान, शिपाली ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। जूनियर ग्रुप में गौरी प्रथम स्थान, अंशिका द्वितीय, इस्मा बानो को तीसरा स्थान मिला। सीनियर ग्रुप में वैष्णवी-रोशनी प्रथम, काजल-हिमांशी द्वितीय व साक्षी-अदिति-पायल को तीसरा स्थान मिला। विद्यालय के प्रधानाचार्य रमेश चंद्र ने बताया की विजेता छात्रों को प्रशस्ति पत्र व मेडल देकर सम्मानित किया जाएगा। इस मौके पर देवेश कुमार, राम प्रसाद, सरला पाल, आयुषी आदि शिक्षक मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें