Hindi NewsUttar-pradesh NewsKausambi NewsMehdi-e-Mauood Conference Held at Imam Barah Zulfiqar Ali in Karari

कॉन्फ्रेंस में आलिमों और शायरों का जमावड़ा

Kausambi News - नगर पंचायत करारी के नयागंज वार्ड में इमामबाड़ा जुल्फिकार अली मरहूम में अहलेबैत काउंसिल द्वारा मेंहदी-ए-मौऊद कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया। मौलाना सैयद अलमदार हसनैन रिजवी ने तकरीर में इमाम के आने की...

Newswrap हिन्दुस्तान, कौशाम्बीWed, 12 Feb 2025 09:51 PM
share Share
Follow Us on
कॉन्फ्रेंस में आलिमों और शायरों का जमावड़ा

नगर पंचायत करारी के नयागंज वार्ड स्थित इमामबाड़ा जुल्फिकार अली मरहूम में अहलेबैत काउंसिल के तत्वावधान में मेंहदी-ए-मौऊद कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया। कॉन्फ्रेंस में जुटे मौलानाओं और शायरों ने इमाम ए जमाना की फजीलत बयान की। कार्यक्रम की शुरुआत कुरआन ए पाक की तेलावत से मोहम्मद जव्वाद ने किया। गैरजनपदों से आए आलिमों और शायरों को शील्ड देकर सम्मानित किया गया। मेंहदी ए मौऊद कॉन्फ्रेंस में प्रयागराज से आए मौलाना सैयद अलमदार हसनैन रिजवी ने तकरीर करते हुए कहा कि गैबते कुबरा में हमारी जिम्मेदारी बहुत बढ़ जाती है। हमें गौर करने की जरूरत है कि हम अपने इमाम के आने की दुआ तो करते हैं लेकिन क्या हमने इमाम के आने से पहले कोई तैयारी भी की है या नहीं। हमारे इमाम हमारी तरफ से बिल्कुल बेफिक्र नहीं हैं। बल्कि इमामे जमाना हर वक्त हमारी निगहबानी करते हैं। इमाम दूसरों के लिए तो गायब हो सकते हैं लेकिन अहलेबैत के चाहने वालों के लिए इमाम कल भी मौजूद थे और आज भी मौजूद हैं। अध्यक्षता मदरसा अनवारुल उलूम प्रयागराज के प्रधानाचार्य मौलाना सैयद जव्वादुल हैदर जव्वादी और संचालन मौलाना सैयद आमिर रिजवी ने किया। गैरजनपद से आए शायर डा. कमर आबिदी, जमीर भोपतपुरी, असर नसीराबादी और सैफ रिजवी ने इमाम ए जमाना की शान में फजीलत बयान की। मौलाना सैयद जमीर हैदर रिजवी ने आये हुए लोगों का आभार प्रकट किया। इस मौके पर मौलाना दानिश नक्वी, मौलाना सैयद गौहर अली, मौलाना कौसर अब्बास, मौलाना जेनान असगर मौलाई, मौलाना बाकिर नक्वी और मौलाना मोहम्मद रजा गरवी सहित काफी संख्या में अकीदतमंद मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें