मौलाना अबुल कलाम आजाद की मनी पुण्यतिथि
Kausambi News - देश के प्रथम शिक्षा मंत्री एवं पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष मौलाना अबुल कलाम आजाद कि पुण्यतिथि सोमवार को एचएचए इंटर कालेज शहजादपुर में मनाई...
भरवारी। हिन्दुस्तान संवाद
देश के प्रथम शिक्षा मंत्री एवं पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष मौलाना अबुल कलाम आजाद कि पुण्यतिथि सोमवार को एचएचए इंटर कालेज शहजादपुर में मनाई गई। कांग्रेसियों ने आजाद के जीवन पर चर्चा की। इसके बाद स्कूल के शिक्षकों को सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालक कालेज के प्रधानाचार्य जितेन्द्र कुमार ने किया। अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला महासचिव मोहम्मद आवेश ने कहा कि आजाद मौलाना आजाद ने मुल्क की नींव मजबूत करने में अहम योगदान रहा है। इस मौके पर जिला महासचिव मिसबाहुल ऐन, शहिद सिद्दीकी, मकसूद कुरैशी, अली अहमद , सरफराज आलम, गुलाम मोहम्मद आदि लोग मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।