भरवारी जाम के झाम में दो घंटे फंसी रही एम्बुलेंस
बुधवार की शाम भरवारी में रेलवे फाटक के पास वाहनों के आड़ा-तिरछा खड़े होने से भीषण जाम लग गया। लगभग ढाई घंटे तक जाम में फंसे लोगों को राहत नहीं मिली, न ही स्थानीय पुलिस आई। अंततः रेलवे पुलिस ने जाम को...
नगर पालिका परिषद भरवारी में बुधवार की शाम भीषण जाम लगा रहा। देर शाम जाम लगने का मुख्य कारण भरवारी रेलवे फाटक के पास आड़ा-तिरछा गाड़ियों का खड़ा होना बताया जा रहा है। तकरीबन ढाई घंटे लगे रहे भीषण जाम में फंसे लोग इधर-उधर झांकते रहे पर जाम छुड़वाने न तो स्थानीय पुलिस पहुंची और न ही यातायात। इसे लेकर स्थानीय लोगों में नाराजगी रही। बुधवार शाम भरवारी रेलवे क्रासिंग के वाहनों के आड़ा तिरछा खड़े होने से भीषण जाम लग गया। तनिक भी जगह न होने के चलते जाम के झाम में फंसे लोगों के पसीने छूट गये। जाम के झाम में मरीज को लेकर मंझनपुर जा रही एक एम्बुलेंस भी फंस गयी। एम्बुलेंस चालक ने घंटों साइरन बजाया पर जाम के बीचों बीच फंसी होने के चलते न तो वह पीछे जा सकी और न ही आगे। भीषण जाम के दौरान चौराहे पर यातायात का और न ही स्थानीय चौकी का एक भी पुलिस कर्मी दिखाई दिया। रेलवे फाटक भी खुला तो गाड़ियों के बेहतरतीब खड़े होने के चलते कोई भी वाहन नही निकल पा रहा था। ऐसे में रेलवे ट्रैक बाधित होता देख रेलवे की आरपीएफ पुलिस के जवानों ने पहुंचकर जाम को हटवाया। रेलवे पुलिस की मेहनत के तकरीबन ढाई घंटे बाद यातायात सामान्य हुआ तो आवागमन बहाल हो सका। इस पर जाम में फंसे लोगों ने राहत की सांस ली।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।