Hindi NewsUttar-pradesh NewsKausambi NewsMassive Crowd Surge at Mahakumbh on Maha Shivratri Authorities Struggle to Manage Traffic

हाईवे पर पांच किमी लंबा जाम, अफसरों ने संभाला मोर्चा

Kausambi News - महाशिवरात्रि पर्व पर महाकुम्भ में श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ती जा रही है। टोल प्लाजा पर भीषण जाम लगा है और पुलिस अफसरों को भीड़ को नियंत्रित करने में कठिनाई हो रही है। आईजी ने ड्रोन कैमरे से स्थिति का...

Newswrap हिन्दुस्तान, कौशाम्बीSat, 22 Feb 2025 07:30 PM
share Share
Follow Us on
हाईवे पर पांच किमी लंबा जाम, अफसरों ने संभाला मोर्चा

महाशिवरात्रि पर्व पर महाकुम्भ में स्नान के लिए श्रद्धालुओं का रेला उमड़ पड़ा है। भीड़ बढ़ती ही जा रही है। भीड़ को नियंत्रित करने में अफसरों के पसीने छूट गए हैं। शनिवार को आईजी ने ड्रोन कैमरे से भीड़ का जायजा लिया। साथ ही पुलिस अफसरों को भीड़ को नियंत्रित करने के लिए जरूरी दिशा निर्देश दिए। महाशिवरात्रि पर्व के लिए महाकुम्भ जाने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में अचानक इजाफा हुआ है। बड़ी संख्या में लोग अपने वाहनों से प्रयागराज जा रहे हैं। कई प्रदेशों से लगातार लोगों की गाड़ियां आ रही हैं। टोल प्लाजा पर शुल्क लगने की वजह से शनिवार को सुबह भीषण जाम लग गया। एएसपी राजेश सिंह, सीओ अवधेश विश्वकर्मा, इंस्पेक्टर सीबी मौर्या के अलावा वहां तैनात अन्य अधिकारी व पुलिस कर्मियों के पसीने छूट गए। भीड़ लगातार बढ़ती जा रही थी। हाईवे के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। करीब पांच किमी लंबा जाम लग चुका था। इसकी जानकारी होते ही डीएम मधुसूदन हुल्गी व एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव सिहोरी टोल प्लाजा पहुंचे। पूछताछ के बाद भीड़ को कम करने की कवायद तेज हुई। इसी बीच आईजी प्रेम कुमार भी वहां पहुंच गए। आईजी ने कंट्रोल रूम में बैठकर भीड़ का जायजा लिया। ड्रोन कैमरे उड़ाए गए, ड्रोन कैमरों के जरिए लाइव देखा गया और पता लगाया कि भीड़ कहां तक है। इसके बाद भीड़ को कम करने के लिए पूरी ताकत झोंकी गई, लेकिन भीड़ है कि कम होने का नाम ही नहीं ले रही है। डायवर्जन रूट का भोर से ही इस्तेमाल हो रहा था, इसके बावजूद भीड़ बढ़ गई थी।

लिंक मार्गों को पुलिस ने कराया बंद

हाइवे पर श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ को देखते हुए अब पुलिस ने अपने तरीके से काम करना शुरू कर दिया है। हाइवे की सर्विस रोड व हाइवे से जुड़े लिंक मार्ग के जरिए श्रद्धालु अपने वाहनों को लेकर प्रवेश करने लगे थे। इसकी जानकारी होते ही पुलिस कर्मियों ने सर्विस रोड व लिंक मार्ग पर मिट्टी आदि डलवाकर उसको बंद करवा दिया। इसके बावजूद भीड़ कम नहीं हो रही है।

माइक पर चिल्लाते-चिल्लाते सूखा गला

भीड़ को नियंत्रित करने में अफसरों के साथ पुलिसकर्मी एक पैर पर खड़े हो गए हैं। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए बैरियर, डायवर्जन रूट व सिहोरी टोल प्लाजा पर माइक लेकर अफसर व पुलिस कर्मी तैनात हैं। माइक पर चिल्ला-चिल्लाकर लोगों को जानकारी दी जा रही है कि उनको किधर जाना है। माइक पर बोलते-बोलते पुलिस अफसरों के गले बैठ गए हैं। पुलिस कर्मी अब फोन पर नहीं बल्कि व्हाट्सएप पर चैट करके जानकारियों का आदान-प्रदान कर रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें