Hindi NewsUttar-pradesh NewsKausambi NewsMass Pilgrimage at Ganga Ghats on Poush Purnima Devotees Seek Blessings

गंगा घाटों पर भक्तों ने लगाई पुण्य की डुबकी

Kausambi News - पौष पूर्णिमा पर भक्तों ने कड़ा सहित विभिन्न गंगा घाटों पर स्नान किया। भक्तों ने मां शीतला के दरबार में जाकर पूजा अर्चना की और मंगल की कामना की। सुरक्षा के लिए पुलिस और एसडीआरएफ की टीमें तैनात रहीं। इस...

Newswrap हिन्दुस्तान, कौशाम्बीMon, 13 Jan 2025 07:35 PM
share Share
Follow Us on

पौष पूर्णिमा पर सोमवार जहां लोग परिवार सहित संगम स्नान के लिए महाकुम्भ गए तो वहीं तमाम आस्थावानों ने कड़ा समेत जिले के आधा दर्जन घाटों पर पुण्य की डुबकी लगाई। शीतलाधाम कड़ा गंगा घाट में स्नान करने के बाद भक्त शीतला मां के दरबार पहुंचे और दर्शन-पूजन कर मंगल की कामना की। इस दौरान सुरक्षा के मद्देनजर सभी गंगा घाटों पर पुलिस व एसडीआरएफ की टीम मुस्तैद रही। पौष पूर्णिमा पर गंगा स्नान के महत्व को देखते हुए जिले के कड़ा स्थित कुबरी, हनुमान, बाजार घाटों के अलावा संदीपन, पल्हाना, फतेहपुर आदि घाटों पर भोर से ही आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा। ठंड व घने कोहरे की परवाह किए बिना जिले के अलावा गैर जनपदों व प्रांतों से भक्तों का रेला गंगा घाटों पर भोर से ही पहुंचता रहा। कड़ा में गंगा स्नान करने के बाद भक्त जयकारा लगाते हुए मां शीतला के दरबार पहुंचे और मत्था टेका। गंगा घाटों पर स्नानार्थियों की सुरक्षा को लेकर एसपी के निर्देश पर कड़ा में सीओ अवधेश विश्वकर्मा मय फोर्स मुस्तैद रहे। उनके साथ थानाध्यक्ष धीरेंद्र सिंह भी कुबरी, हनुमान, कालेश्वर, बाजार घाट की निगहबानी करते नजर आए। इन घाटों पर सुरक्षा के पांच पॉइंट बनाए गए थे। यहां वाहनों को रोकने के साथ-साथ संदिग्ध व्यक्ति एवं वाहनों पर नजर भी रखी जा रही थी। इसके अलावा थानाध्यक्ष द्वारा गंगा घाटों का लगातार भ्रमण करते हुए लोगों को गहरे जल में स्नान न करने के प्रति जागरूक किया जाता रहा। पुलिस के अलावा स्नानार्थियों की सुरक्षा हेतु एसडीआरएफ लखनऊ की टीम कुबरी गंगा घाट पर मुस्तैद नजर आई। थानाध्यक्ष धीरेंद्र सिंह ने गोताखोर मकबूल को स्टीमर के साथ घाट पर मुस्तैद कर रखा था।

पौष पूर्णिमा पर गंगा स्नान से मिलता है मोक्ष

कुबरी गंगा घाट के तीर्थ पुरोहित पंडित प्रमोद पांडेय ने बताया कि पौष पूर्णिमा पर पतित पावनी मां गंगा में स्नान का बहुत बड़ा महत्व होता है। इसी दिन से महाकुम्भ स्नान की शुरुआत होती है। मान्यता है कि इस दिन गंगा में स्नान करने से प्राणी को मोक्ष मिलता है। उसे सांसारिक कष्टों से मुक्ति मिलती है और घर में सुख, शांति व सौभाग्य का आगमन होता है।

आधा दर्जन जिलों के भक्तों का रहा रेला

पौष पूर्णिमा के विशेष पर्व के मौके पर कड़ा गंगा घाट पर जिले के अलावा प्रदेश के फतेहपुर, प्रतापगढ़, रायबरेली, उन्नाव आदि जिलों के श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिली। भोर में ही गंगा स्नान करने के बाद भक्त जयकारा लगाते हुए मां शीतला के मंदिर पहुंचे और माता को नारियल, चुनरी, पुष्प चढ़ाकर आरती पूजा कर घर परिवार के सुख समृद्धि की कामना की। कड़ा धाम मंदिर अध्यक्ष तीर्थ पुरोहित आत्म प्रकाश पंडा ने बताया कि जो भक्त पौष पूर्णिमा के दिन सच्चे हृदय से पतित पावनी मां गंगा में स्नान कर मां शीतला का दर्शन पूजन करता है, मां भगवती उसके समस्त दु:खो का नाश कर सुख समृद्धि का आशीर्वाद देती हैं।

सीआरपीएफ के जवानों ने किया पैदल मार्च

पौष पूर्णिमा के मौके पर 51वीं शक्तिपीठ मां शीतला कड़ा धाम आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर सीआपीएफ के जवान पूरे धाम क्षेत्र में पैदल गश्त करते नजर आए। गंगा घाट से लेकर मंदिर जाने वाले सभी रास्तों पर सीओ अवधेश विश्वकर्मा की अगुवाई में सीआरपीएफ के जवान मुस्तैद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें