Hindi NewsUttar-pradesh NewsKausambi NewsMasked Robbers Assault Pokeland Driver and Steal 40 000 in Pipri Area

बदमाशों ने पोकलैंड चालक को पीटकर लूटे 40 हजार रुपये

Kausambi News - पिपरी थाना क्षेत्र के कुटी पर गुरुवार रात बदमाशों ने पोकलैंड चालक विमलेश को पीटकर 40 हजार रुपये छीन लिए। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर दी, लेकिन बदमाशों को पकड़ने में सफलता नहीं मिली। पुलिस ने घटना को...

Newswrap हिन्दुस्तान, कौशाम्बीFri, 3 Jan 2025 05:50 PM
share Share
Follow Us on

पिपरी थाना क्षेत्र के कुटी पर गांव के समीप गुरुवार रात बेखौफ बदमाशों ने पोकलैंड चालक को पीटकर उससे 40 हजार रुपये छीन ले लिए। पीड़ित ने अज्ञात के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस घटना को संदिग्ध बताते हुए जांच में जुट गई है। पिपरी के उमरवल गांव का विमलेश पुत्र सुबेदार पोकलैंड चालक है। गुरुवार की रात वह पोकलैंड लेकर यमुना नदी के नंदा का पुरवा बालू घाट जा रहा था। गांव के बाहर कुटी पर के समीप पहले से घात लगाकर खड़े तीन नकाबपोश बदमाशों ने उसे रोक लिया और गाली-गलौज करते हुए पिटाई शुरू कर दी। इसके बाद जेब में रहा 40 हजार रुपया लूटकर बाइक से फरार हो गए। बदमाशों के जाने के बाद पीड़ित ने शोर मचाया तो मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने घेराबंदी कर बदमाशों को पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन कामयाबी नहीं मिली। इस संबंध में पिपरी इंस्पेक्टर शिवचरन राम का कहना है कि घटना संदिग्ध प्रतीत हो रही है। पीड़ित अपना बयान बार-बार बदल रहा है। जांच कराई जा रही है। जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उस हिसाब से कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें