बदमाशों ने पोकलैंड चालक को पीटकर लूटे 40 हजार रुपये
Kausambi News - पिपरी थाना क्षेत्र के कुटी पर गुरुवार रात बदमाशों ने पोकलैंड चालक विमलेश को पीटकर 40 हजार रुपये छीन लिए। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर दी, लेकिन बदमाशों को पकड़ने में सफलता नहीं मिली। पुलिस ने घटना को...
पिपरी थाना क्षेत्र के कुटी पर गांव के समीप गुरुवार रात बेखौफ बदमाशों ने पोकलैंड चालक को पीटकर उससे 40 हजार रुपये छीन ले लिए। पीड़ित ने अज्ञात के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस घटना को संदिग्ध बताते हुए जांच में जुट गई है। पिपरी के उमरवल गांव का विमलेश पुत्र सुबेदार पोकलैंड चालक है। गुरुवार की रात वह पोकलैंड लेकर यमुना नदी के नंदा का पुरवा बालू घाट जा रहा था। गांव के बाहर कुटी पर के समीप पहले से घात लगाकर खड़े तीन नकाबपोश बदमाशों ने उसे रोक लिया और गाली-गलौज करते हुए पिटाई शुरू कर दी। इसके बाद जेब में रहा 40 हजार रुपया लूटकर बाइक से फरार हो गए। बदमाशों के जाने के बाद पीड़ित ने शोर मचाया तो मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने घेराबंदी कर बदमाशों को पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन कामयाबी नहीं मिली। इस संबंध में पिपरी इंस्पेक्टर शिवचरन राम का कहना है कि घटना संदिग्ध प्रतीत हो रही है। पीड़ित अपना बयान बार-बार बदल रहा है। जांच कराई जा रही है। जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उस हिसाब से कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।