शादी का झांसा देकर युवती से दुराचार
Kausambi News - कोखराज इलाके के एक गांव की युवती को प्रेम जाल में फंसाकर शादी का झांसा देते हुए सालभर दुराचार किया। युवती ने शादी की जिद की तो युवक मुकर गया। पीड़िता ने मामले की शिकायत कोखराज पुलिस से की। आरोप है कि...
कोखराज इलाके के एक गांव की युवती को प्रेम जाल में फंसाकर शादी का झांसा देते हुए सालभर दुराचार किया। युवती ने शादी की जिद की तो युवक मुकर गया। पीड़िता ने मामले की शिकायत कोखराज पुलिस से की। आरोप है कि पुलिस के कार्रवाई नहीं करने पर पीड़िता ने अदालत का दरवाजा खटखटाया। अदालत के आदेश पर शुक्रवार को पुलिस आरोपित युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
कोखराज थाना क्षेत्र के एक गांव की युवती को पड़ोसी युवक ने प्रेमजाल में फंसा लिया। दो चार मुलाकात के बाद शादी का झांसा दिया। इसके बाद उसके साथ दुराचार करने लगा। सालभर तक युवक युवती की अस्मत से खेलता रहा। युवती ने शादी की जिद की तो वह मुकर गया। युवती ने आपबीती परिजनों को बताई। दोनों परिवार के बीच बिरादरी की पंचायत भी हुई पर, बात नहीं बन सकी। आरोप है कि नामजद शिकायत के बाद भी कोखराज पुलिस ने आरोपित के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की। इलाकाई पुलिस से न्याय नहीं मिलता देख पीड़िता ने अदालत का दरवाजा खटखटाया। अदालत के आदेश पर शुक्रवार को कोखराज पुलिस ने आरोपित युवक के खिलाफ दुराचार का मुकदमा दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।