Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़कौशाम्बीManjhanpur Issues with MGNREGA Work Due to Infrequent Visits by Additional Program Officer

अटैच एपीओ की मनमानी से बीडीओ परेशान

मंझनपुर में कड़ा ब्लॉक के अतिरिक्त प्रभार के एपीओ अशोक कुमार की अनुपस्थिति से मनरेगा योजना का कार्य प्रभावित हो रहा है। बीडीओ संजय गुप्ता ने सीडीओ को पत्र लिखकर एपीओ की नियमित उपस्थिति की मांग की है...

Newswrap हिन्दुस्तान, कौशाम्बीThu, 21 Nov 2024 04:39 PM
share Share

मंझनपुर, संवाददाता सिराथू एपीओ के पास कड़ा ब्लॉक का अतिरिक्त प्रभार है। बीडीओ का कहना है कि वह ब्लॉक आते ही नहीं जिसकी वजह से मनरेगा का कार्य प्रभावित हो रहा है। बीडीओ ने सीडीओ को पत्र भेजकर मामले की शिकायत की है।

प्रत्येक ब्लॉक में मनरेगा योजना के कार्यों को निस्तारित करने के लिए अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी (एपीओ) की तैनाती की गई है। कड़ा ब्लॉक में तैनात रहे एपीओ जयचंद पांडेय का दो माह पहले तबादला हो गया। सिराथू ब्लॉक में तैनात एपीओ अशोक कुमार को कड़ा का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। बीडीओ कड़ा संजय गुप्ता का कहना है कि वह कभी-कभी कड़ा ब्लॉक आते हैं, जिससे कार्य पूरी तरह नहीं हो पा रहा है। मनरेगा योजना की प्रगति प्रभावित हो रही है। बीडीओ कड़ा संजय गुप्ता ने नाराजगी जताते हुए मुख्य विकास अधिकारी को पत्र लिख उपायुक्त श्रम रोजगार कार्यालय में तैनात एपीओ को सप्ताह में तीन दिवस के लिए सम्बद्ध करने की मांग की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें