चित्रकूट-कौशाम्बी के सर्वांगीण विकास को मुख्यमंत्री से मिले मानिकपुर विधायक
मानिकपुर विधायक अविनाश चंद्र द्विवेदी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर कौशाम्बी और चित्रकूट के ऐतिहासिक स्थलों के विकास की मांग की। मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया कि जल्द ही विकास कार्य शुरू...
मानिकपुर विधायक अविनाश चंद्र द्विवेदी ने गुरुवार को सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने कौशाम्बी व चित्रकूट के ऐतिहासिक स्थलों को पर्यटन की दृष्टि से विकसित करने की मांग प्रमुखता से रखी। मुख्यमंत्री ने उन्हें आश्वासन दिया कि जल्द ही दोनों जिलों के स्थलों को विकसित करने का काम शुरू करा दिया जाएगा। मुख्यमंत्री को सौंपे पत्र में मानिकपुर विधायक ने बताया कि चित्रकूट व कौशाम्बी का ऐतिहासिक स्थलों को लेकर दुनिया में पहचान है। यदि इनका विकास किया जाए तो विश्व के कोने-कोने से लाखों की संख्या में सैलानी आ सकते हैं। इन सैलानियों के माध्यम से इस क्षेत्र को करोड़ों रुपये का राजस्व मिल सकता है। इस पर्यटन उद्योग के माध्यम से स्थानीय लोगों को भारी संख्या में रोजगार भी मिलेंगे। उन्होंने कहा कि चित्रकूट का मऊ मानिकपुर क्षेत्र मेरे लिए कर्मभूमि रहा है। विधायक बनाकर यहां की जनता ने जो मेरा सम्मान किया है उसका कर्ज इस जन्म में मैं नहीं उतार पाऊंगा। इसके अलावा उन्होंने महत्वपूर्ण खनिज पदार्थ की ओर मुख्यमंत्री का ध्यान आकर्षित कराते हुए औद्योगिक इकाइयों की श्रृंखला स्थापित करने की मांग की। उन्होंने बताया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनकी बातों को ध्यान से सुना और उनके मांग पत्र के सभी बिंदओुं पर विचार कर जल्द अमल में लाने का आश्वासन दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।