मैनेजर ने चोरी से बेचा साढ़े दस लाख का डीजल व पेट्रोल
Kausambi News - सैनी कोतवाली के मीठपुर सयारा में स्थित पेट्रोल पंप के मैनेजर ने 10.5 लाख रुपये का डीजल और पेट्रोल चोरी से बेच दिया। पंप मालिक अंकित राय ने सैनी कोतवाली में केस दर्ज कराया है। पुलिस ने मामले की जांच...
सैनी कोतवाली के मीठपुर सयारा में स्थित पेट्रोल पंप के मैनेजर ने साढ़े दस लाख रुपये का डीजल व पेट्रोल चोरी से बेच दिया। पंप मालिक ने हिसाब न देने पर सैनी कोतवाली में प्रबंधक के खिलाफ केस दर्ज कराया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। मीठेपुर सयारा के समीप स्थित सुविधा फिलिंग स्टेशन के नाम से प्रयागराज के लूकरगंज निवासी अंकित राय ने पेट्रोल पंप खोल रखा है। वह सुविधा ग्रुप के वाइस प्रेसीडेंट है। अंकित राय ने सैनी कोतवाली पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि उन्होंने अखिलेश यादव को मैनेजर रखा था। अखिलेश यादव ने अपने पद का दुरुपयोग करते हुए दो हजार लीटर डीजल व 3900 लीटर पेट्रोल चोरी से बेच लिया। डीजल व पेट्रोल कीमत करीब साढ़े दस लाख बताई गई है। यह भी बताया गया कि जब उन्होंने मैनेजर अखिलेश से इसका हिसाब मांगा तो उसने इंकार कर दिया। वह कह रहा है कि वह इसकी सूची बाद में देगा। पुलिस ने मामले की जांच के बाद मैनेजर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। पुलिस मैनेजर पर शिकंजा कसने की तैयारी में जुटी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।