Hindi NewsUttar-pradesh NewsKausambi NewsMan Arrested for Forced Conversion Under Guise of Medical Treatment in Jalandhar

भड़काऊ पंफलेट के साथ आरोपी गिरफ्तार

Kausambi News - जालंधर में इलाज कराने के बहाने एक युवक का धर्म परिवर्तन कराने के आरोपी को मंझनपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया। आरोपी ने पीड़ित को झाड़-फूंक के लिए पंजाब ले जाकर गिरजाघर में धर्म परिवर्तन कराया। पुलिस ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, कौशाम्बीTue, 21 Jan 2025 08:12 PM
share Share
Follow Us on
 भड़काऊ पंफलेट के साथ आरोपी गिरफ्तार

इलाज कराने के बहाने जालंधर ले जाकर युवक का धर्म परिवर्तन कराने के आरोपी को मंझनपुर पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से भड़काऊ पंफलेट बरामद किया गया। पूछताछ के बाद आरोपी का चालान कर दिया गया। पश्चिमशरीरा थाना क्षेत्र के जाफरपुर महावां निवासी वीरेंद्र कुमार दिवाकर पुत्र स्व. पितई लाल ने बताया कि उसे सर्वाइकल की समस्या है। पीड़ित की मानें तो मंझनपुर बाजार निवासी शंकरलाल चौरसिया ने उसे झाड़-फूंक कराकर ठीक कराने का झांसा देकर मई 2024 में पंजाब के जालंधर ले गया। वहां अस्पताल के बजाय खंबरा नकोदर रोड स्थित गिरजाघर लेकर गया और धर्म परिवर्तन करा दिया। मंगलवार को पुलिस ने आरोपी को तन्नापर गांव के समीप से गिरफ्तार कर लिया। इंस्पेक्टर संजय तिवारी ने बताया कि आरोपी के पास से भड़काऊ बातें लिखी हुई 76 पंफलेट बरामद हुआ है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें