Hindi NewsUttar-pradesh NewsKausambi NewsMafia Driver Afak Ahmed Dies After Being Hit by Train

माफिया अतीक के ड्राइवर की ट्रेन से कटकर मौत

Kausambi News - माफिया अतीक अहमद के ड्राइवर आफाक अहमद की शनिवार को ट्रेन से कटकर मौत हो गई। उनका शव कुसुवां रेलवे फाटक के पास मिला। आफाक का बेटा अरबाज हाल ही में पुलिस के साथ मुठभेड़ में मारा गया था, जिसके बाद आफाक...

Newswrap हिन्दुस्तान, कौशाम्बीSat, 22 Feb 2025 08:47 PM
share Share
Follow Us on
माफिया अतीक के ड्राइवर की ट्रेन से कटकर मौत

माफिया अतीक अहमद के ड्राइवर आफाक अहमद की शनिवार को ट्रेन से कटकर मौत हो गई। शव कुसुवां रेलवे फाटक के सामने मिला है। मौका मुआयना के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पूरामुफ्ती के अकबरपुर निवासी 56 वर्षीय आफाक अहमद माफिया व पूर्व सांसद अतीक अहमद का ड्राइवर था। उमेश पाल हत्याकांड में आफाक अहमद के बेटे अरबाज का पुलिस ने इनकाउंटर कर दिया था। इनकाउंटर धूमनगंज के नेहरू पार्क के समीप हुआ था। अरबाज का इनकाउंटर होने के बाद आफाक अहमद ने दिमागी संतुलन खो दिया था। वह उलुल-जुलूल बोलता रहता था। शनिवार को घूमते हुए आफाक अहमद कुसुवां रेलवे फाटक के समीप करीब दो बजे पहुंचा। वह रेलवे लाइन को पार कर रहा था। इसी दौरान ट्रेन की चपेट में आ गया। उसके दो टुकड़े हो गए। हादसे की जानकारी होते ही लोगों की भीड़ लग गई। शिनाख्त के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आफाक की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें