रकम दोगुनी करने के चक्कर में गंवाए तीन लाख रुपये
चरवा के पालनगर समसपुर में बीमा एजेंट के झांसे में आए युवक ने रकम को दोगुना करने के चक्कर में तीन लाख रुपये गंवा दिए। जमा की गई रकम वापस न मिलने...
चरवा के पालनगर समसपुर में बीमा एजेंट के झांसे में आए युवक ने रकम को दोगुना करने के चक्कर में तीन लाख रुपये गंवा दिए। जमा की गई रकम वापस न मिलने पर युवक ने बुधवार को थाने जाकर एजेंट के खिलाफ तहरीर दी। तहरीर मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
समसपुर निवासी कमलेश कुमार किसान है। कमलेश ने बताया कि उसके गांव का एक युवक किसी बीमा कंपनी में एजेंट है। उसने कमलेश को दोगुना रकम करने का लालच देकर उसकी 13 बिस्वा जमीन को बिकवा दी। जमीन बेचकर मिले तीन लाख रुपये को छह साल में दोगुना करने का झांसा देकर किसी प्राइवेट कंपनी में जमा करा दिया। छह साल पूरा होने के बाद जब कमलेश अपने दोगुने रकम की मांग करने लगा तो वह टालमटोल करता रहा। अब वह रुपये वापस करने से इनकार कर रहा है। कमलेश के अनुसार उसकी सात बेटियां हैं। बेटियों की शादी करने के लिए उसने रकम को फिक्स किया था। जिससे दोगुना रकम मिलने पर वह बेटी की शादी कर सके। बुधवार को कमलेश ने थाने जाकर आरोपित एजेंट के खिलाफ तहरीर दी। तहरीर मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।