Hindi NewsUttar-pradesh NewsKausambi NewsLocal Man Assaulted Over Old Rivalry in Kaushambi Police Take Action
पिता-पुत्र समेत तीन पर पिटाई का केस दर्ज
Kausambi News - कौशाम्बी में ताज खान ने बताया कि 7 दिसंबर को दूध लेने जाते समय पड़ोसी ने पुरानी रंजिश के चलते गाली-गलौज की और पीटा। ताज ने पुलिस को शिकायत दी, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। एसपी के निर्देश पर अब पुलिस ने...
Newswrap हिन्दुस्तान, कौशाम्बीFri, 17 Jan 2025 04:41 PM
कौशाम्बी थाना क्षेत्र के ढेकहाई (मकदूमपुर ढोसकहा) निवासी ताज खान पुत्र एजाज खान ने बताया कि सात दिसंबर को वह दूध लेने स्थानीय बाजार गया था। लौटते वक्त रास्ते में वुलवुल चौराहे पर पहले से मौजूद पड़ोसी दबंग पुरानी रंजिश को लेकर गाली-गलौज करने लगे। विरोध करने पर पीट दिया। पीड़ित की मानें तो आरोपियों के खिलाफ तभी उसने पुलिस को शिकायती पत्र दिया था। कार्रवाई नहीं होने पर एसपी से शिकायत की। एसपी बृजेश श्रीवास्तव के निर्देश पर पुलिस ने आरोपी मुख्तार, उसके बेटे रेहान व इनके परिवार के ही शहीद के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।