महिला अधिवक्ता की हत्या पर कचहरी में प्रदर्शन
कासगंज में महिला अधिवक्ता मोहिनी तोमर की हत्या के विरोध में वकीलों ने हड़ताल की। उन्होंने पुलिस और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की और 48 घंटे के भीतर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की। यदि ऐसा नहीं हुआ, तो...
कासगंज में हुई महिला अधिवक्ता की हत्या के विरोध में शनिवार को जिला कचहरी के वकील हड़ताल पर रहे। प्रदर्शन करते हुए पुलिस-प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। कलक्ट्रेट जाकर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन अतिरिक्त मजिस्ट्रेट को सौंपा। 48 घंटे के भीतर आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं किए जाने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी। अधिवक्ताओं ने मॉडल डिस्ट्रिक बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश जायसवाल की अध्यक्षता में आम सभा की। इसके बाद न्यायिक कार्य का बहिष्कार कर दिया। अध्यक्ष ने कहा कि कासगंज में चार सितंबर को महिला अधिवक्ता मोहिनी तोमर की निर्मम हत्या कर दी गई थी। वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी अभी तक पुलिस की पकड़ से दूर हैं। यदि 48 घंटे के भीतर उनकी गिरफ्तारी नहीं की गई तो वकील उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। ज्ञापन में भी इतने ही समय के भीतर दोषियों की गिरफ्तारी करने, पीड़ित परिवार के किसी एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने तथा एक करोड़ का मुआवजा देने व एडवोकेट्स प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने की मांग की गई है। इस मौके पर एसोसिएशन के महामंत्री लक्ष्मीकांत त्रिपाठी, हरिणांक द्विवेदी, प्रकाश भट्ट, तुषार तिवारी, कौशलेश द्विवेदी, अंकुर शुक्ला आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।