Hindi NewsUttar-pradesh NewsKausambi NewsLawyers Protest Leads to Transfer of SDM Manjhanpur Amid Ongoing Tensions

वकीलों के कोपभाजन का शिकार हुए एसडीएम व एसआई

Kausambi News - अधिवक्ताओं के प्रदर्शन और हड़ताल के चलते एसडीएम मंझनपुर को चायल स्थानांतरित किया गया है। वकील मुकदमा वापसी की मांग कर रहे हैं। एक मामले में तहसील प्रशासन की मौजूदगी में चारदीवारी ढहा दी गई थी, जिसके...

Newswrap हिन्दुस्तान, कौशाम्बीSat, 22 Feb 2025 04:36 PM
share Share
Follow Us on
वकीलों के कोपभाजन का शिकार हुए एसडीएम व एसआई

अधिवक्ताओं के प्रदर्शन और हड़ताल के कारण आखिरकार एसडीएम मंझनपुर को चायल ट्रांसफर किया गया है। वहीं एसपी ने एसआई को लाइन हाजिर कर दिया। बावजूद वकील मुकदमा वापसी को लेकर अभी भी दबाव बनाए हुए हैं। मंझनपुर के पाता निवासी अधिवक्ता रामनरेश यादव की सप्ताह भर पूर्व तहसील प्रशासन की मौजूदगी में चारदीवारी व टीनशेड आदि जेसीबी से ढहा दिया गया था। कोर्ट से बेदखली का आदेश हुआ था। इस दौरान जमकर नोकझोक हुई थी। प्रकरण में बेदखली का आदेश लेने वाले चंद्रशेखर मौर्या की तरफ से अधिवक्ता व उनके परिजनों के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज हुई थी। इससे वकीलों में आक्रोश फैल गया था। तीन दिन से लगातार अधिवक्ता इस मामले को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे। साथ ही एसडीएम व एसआई के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे थे। अधिवक्ताओं के आंदोलन को देखते हुए डीएम मधुसूदन हुल्गी ने एसडीएम मंझनपुर आकाश सिंह को चायल स्थानांतरित कर दिया। जबकि एसआई अनिल सिंह को एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने लाइन हाजिर कर दिया। अभी भी वकील अपने पैर पीछे खींचने को तैयार नहीं है। वह मुकदमा वापसी की मांग कर रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें