घर से जबरदस्ती उठा ले गए आधार-पासबुक
Kausambi News - पिपरी के चलौली गांव में एक व्यक्ति की जमीन को दबंग जबरन कम दाम में खरीदने का प्रयास कर रहे हैं। आरोपियों ने घर से आधार कार्ड और पासबुक उठा ली। पुलिस ने शिकायत पर केस दर्ज किया है। पीड़ित ने बताया कि...

पिपरी के चलौली गांव के एक व्यक्ति की जमीन को दबंग जबरन कम दाम में खरीदने का दबाव बना रहे हैं। घर से आधार कार्ड व पासबुक उठा ले गए। शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। चलौली निवासी मुकेश पुत्र स्व. तालीदीन ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि उसकी चायल खास में भूमि पड़ी है। इसमें उसकी मां व भाई का भी हिस्सा है। इस जमीन को खरीदने के लिए गांव के ही ज्ञानसिंह, दीपू उर्फ दीपक, लख्खू, दिनकर पटेल ओर त्रिभुवन दबाव बना रहे हैं। 24 अप्रैल को सभी लोग घर आए थे।
जबरन जमीन बेचने की बात कह रहे थे। इंकार करने पर जान से मारने की धमकी दी थी। यूपी 112 पुलिस के आने पर भाग निकले थे। शुक्रवार को सभी आरोपी दोबारा घर आए। जबर्दस्ती घर में रखा आधार कार्ड, पासबुक ले गए। कहा कि साढ़े सात लाख रुपया एकाउंट में लगा रहे हैं, जमीन बैनामा कर दो। पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।