जमीन कब्जे को लेकर मांगी पांच लाख रुपये की रंगदारी, केस दर्ज
पिपरी थाने के महमूदपुर मनौरी में दबंगों ने जमीन कब्जा करने के लिए लाखों रुपये की रंगदारी मांगी। जब पीड़ित ने देने से मना किया, तो उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई। पुलिस ने छह लोगों के खिलाफ मामला...
पिपरी थाने के महमूदपुर मनौरी में जमीन कब्जा करने पर दबंगों ने लाखों रुपये की रंगदारी मांगी। देने से इंकार करने पर गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने छह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। पूरामुफ्ती थाने के मरदानपुर गांव निवासी गुलाब सिंह ने बताया कि वह तीन भाई हैं। गुलाब के अलावा दो भाई रामसिंह और लखन लाल हैं। गुलाब के अनुसार पिपरी थाने के महमूदपुर मनौरी में तीनों भाइयों का पैतृक खेत अलग-अलग है। आरोप है कि तीनों भाई जब भी अपने खेत में कोई कार्य करने जाते हैं तो बगल में अपनी भूमि पर घर बना कर रह रहे अमर सिंह और संतोष कुमार अपनी पत्नियों और परिजनों के साथ मिलकर गाली गलौज करने लगते हैं। वह लोग पांच लाख रुपया रंगदारी और तीन बिस्वा जमीन की मांग करते हैं। जमीन का सीमांकन कराने के बाद भी वह लोग कब्जा करने नहीं देते हैं। शुक्रवार को गुलाब अपने भाइयों के साथ खेत पर पहुंचे। आरोप है कि दबंगों ने उनका सामान उठा कर फेंक दिया और गाली गलौज कर मारपीट की। मौके पर जुटे लोगों ने बीच बचाव कर मामला शांत कराया। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने छह लोगों के खिलाफ रंगदारी मांगने का केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।