Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़कौशाम्बीLand Grabbers Demand Extortion in Pipri Police File Case Against Six

जमीन कब्जे को लेकर मांगी पांच लाख रुपये की रंगदारी, केस दर्ज

पिपरी थाने के महमूदपुर मनौरी में दबंगों ने जमीन कब्जा करने के लिए लाखों रुपये की रंगदारी मांगी। जब पीड़ित ने देने से मना किया, तो उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई। पुलिस ने छह लोगों के खिलाफ मामला...

Newswrap हिन्दुस्तान, कौशाम्बीSat, 7 Sep 2024 04:54 PM
share Share

पिपरी थाने के महमूदपुर मनौरी में जमीन कब्जा करने पर दबंगों ने लाखों रुपये की रंगदारी मांगी। देने से इंकार करने पर गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने छह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। पूरामुफ्ती थाने के मरदानपुर गांव निवासी गुलाब सिंह ने बताया कि वह तीन भाई हैं। गुलाब के अलावा दो भाई रामसिंह और लखन लाल हैं। गुलाब के अनुसार पिपरी थाने के महमूदपुर मनौरी में तीनों भाइयों का पैतृक खेत अलग-अलग है। आरोप है कि तीनों भाई जब भी अपने खेत में कोई कार्य करने जाते हैं तो बगल में अपनी भूमि पर घर बना कर रह रहे अमर सिंह और संतोष कुमार अपनी पत्नियों और परिजनों के साथ मिलकर गाली गलौज करने लगते हैं। वह लोग पांच लाख रुपया रंगदारी और तीन बिस्वा जमीन की मांग करते हैं। जमीन का सीमांकन कराने के बाद भी वह लोग कब्जा करने नहीं देते हैं। शुक्रवार को गुलाब अपने भाइयों के साथ खेत पर पहुंचे। आरोप है कि दबंगों ने उनका सामान उठा कर फेंक दिया और गाली गलौज कर मारपीट की। मौके पर जुटे लोगों ने बीच बचाव कर मामला शांत कराया। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने छह लोगों के खिलाफ रंगदारी मांगने का केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें