Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़कौशाम्बीLand Dispute Escalates Construction Disruption and Assault Reported in Sarai Akil

ठेकेदार की पिटाई कर ढहा दी दीवार, मुकदमा

पइंसा थाना क्षेत्र के उदहिन खुर्द में राम प्रकाश सिंह की निर्माण कार्य में बाधा डालने का आरोप है। 30 सितंबर की रात, विरोधियों ने दीवार गिराने की कोशिश की और ठेकेदार को पीटा। पुलिस ने छह लोगों के खिलाफ...

Newswrap हिन्दुस्तान, कौशाम्बीSun, 13 Oct 2024 05:03 PM
share Share

पइंसा थाना क्षेत्र के उदहिन खुर्द निवासी राम प्रकाश सिंह ने बताया कि सरायअकिल पॉवर हाउस के समीप सड़क किनारे उनकी जमीन है। इसमें भवन निर्माण करा रहे हैं। आरोप है कि पखवारे भर पहले खरसेन का पूरा मजरा बसुहार थाना सरायअकिल निवासी तेज प्रताप अपने भाई जगत सिंह, शिव प्रताप, उमाशंकर, दयाशंकर, रमाशंकर के साथ आए और निर्माण कार्य का विरोध करते हुए गाली गलौज करना शुरू कर दिया। सूचना पर पुलिस ने दोनों पक्षों को थाने बुलाया। वहां कागजात देखने के बाद एसडीएम चायल व इंस्पेक्टर ने निर्माण कराने का आदेश दे दिया। बताया कि 30 सितंबर की रात 11 बजे विपक्षी अपने कुछ अज्ञात साथियों के साथ आए और फिर दीवार गिराने लगे। ठेकेदार महेंद्र सरोज निवासी मोहम्मदपुर अहमदपुर थाना पिपरी ने विरोध किया तो विपक्षियों ने गाली-गलौज करते हुए उसकी पिटाई कर दी। शिकायत पर पुलिस ने छह नामजद व अन्य अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें