अधिवक्ता के घर से लाखों रुपये की चोरी
जिला मुख्यालय से सटे भक्तन का पुरवा में सूने पड़े वकील का घर चोर खंगाल ले गए। अधिवक्ता शादी समारोह से लौटकर आए तो चोरी की जानकारी हुई। चोर नकद साढ़े...
जिला मुख्यालय से सटे भक्तन का पुरवा में सूने पड़े वकील का घर चोर खंगाल ले गए। अधिवक्ता शादी समारोह से लौटकर आए तो चोरी की जानकारी हुई। चोर नकद साढ़े पांच लाख रुपये लेकर गायब हो गए हैं। अधिवक्ता ने मामले की तहरीर पुलिस को दी है।
भक्तन का पुरवा निवासी वेद प्रकाश मिश्र जिला कचहरी के वरिष्ठ अधिवक्ता हैं। वह परिवार समेत भक्तन का पुरवा में रह रहे हैं। नौ मई को परिवार में शादी थी। वह परिजनों के साथ अपने गांव बड़वापर चले गए थे। घर में ताला बंद था। 13 मई को वह वापस आए तो देखा कि ताला टूटा है। आलमारी में रखे साढ़े पांच लाख रुपये गायब थे। जानकारी सदर कोतवाली पुलिस को दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची। पूछताछ के दौरान अधिवक्ता ने बताया कि बगल में एक मकान का निर्माण हो रहा है। निर्माण कार्य के लिए उनके समबर्सिबल से पानी मजदूर लेकर जाते थे। गांव जाने से पहले उन्होंने मजदूरों को बताया था कि वह 10 दिन तक नहीं रहेंगे। अब वह दूसरी व्यवस्था कर लें। इसके बाद चोरी की घटना हुई। अधिवक्ता ने मजदूरों पर शक जाहिर करते हुए तहरीर दी है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।