अब 31 मार्च तक होगी राशन कार्ड की केवाईसी
Kausambi News - सरकार ने पात्र गृहस्थी योजना के तहत राशन कार्ड की ऑनलाइन केवाईसी की समय सीमा 31 दिसंबर से बढ़ाकर 31 मार्च कर दी है। इससे उन कार्डधारकों को राहत मिली है जो आधार में संशोधन नहीं करा पाए थे। सिराथू...
पात्र गृहस्थी योजना के अंतर्गत राशन कार्ड की ऑनलाइन केवाईसी का काम शासन ने 31 दिसंबर से बढ़ाकर 31 मार्च कर दिया गया है। ऐसे में अब उन कार्डधारकों की केवाईसी आसानी से हो सकेगी, जिनके आधार में संशोधन किया जाना है। समय सीमा बढ़ाए जाने से केवाईसी न करा पाने वाले कार्डधारकों ने राहत की सांस ली है। सिराथू तहसील क्षेत्र में 70 फ़ीसदी यूनिट की ई-केवाईसी का कार्य हो गया है। आधार कार्ड में नाम संशोधन व छोटे बच्चों के फिंगर प्रिंट अपडेट न होने से 30 फीसदी केवाईसी नहीं हो सकी है। अभी तक यह कार्य 31 दिसम्बर तक पूरा किया जाना था। लेकिन अब शासन द्वारा तीन महीने का समय बढ़ा दिया गया है। ऐसे में निवास बदलने व मृतकों का नाम हटाने के लिए कार्ड के सदस्यों को ई-केवाईसी कराने के लिए समय मिल गया है। सिराथू विकासखंड में दो लाख सात हजार 172 यूनिट में अब तक एक लाख 45 हजार 99 यूनिट की केवाईसी हो चुकी है। कडा ब्लांक में एक लाख 56 हजार 674 उपभोक्ता है जिसके साक्षेप एक लाख सात हजार 348 सदस्यों की केवाईसी हुई है। केवाईसी ना होने पर यूनिट कटने के डर से लोग आधार कार्ड में फिंगरप्रिंट अपडेट करने के लिए सुबह से ही संशोधन केंद्र व बैंक का चक्कर लगाने लगते थे। केवाईसी कराने का समय 31 मार्च तक कर देने पर लोगों को राहत मिली है।
पात्र गृहस्थी व अंत्योदय कार्ड धारकों की यूनिट की केवाईसी के लिए समय सीमा 31 दिसंबर से बढ़ाकर 31 मार्च तक कर दी गई है। इससे केवाईसी न करा पाने वाले उपभोक्ताओं को राहत मिली है। तीन महीने के समय में आधार कार्ड में संशोधन करा कर ई-केवाईसी कराने में उपभोक्ताओं को आसानी होगी।
राजेश कुमार मिश्र, एआरओ खाद्य एवं रसद सिराथू
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।