Hindi NewsUttar-pradesh NewsKausambi NewsKYC Deadline Extended for Ration Card Holders Until March 31 Relief for Consumers

अब 31 मार्च तक होगी राशन कार्ड की केवाईसी

Kausambi News - सरकार ने पात्र गृहस्थी योजना के तहत राशन कार्ड की ऑनलाइन केवाईसी की समय सीमा 31 दिसंबर से बढ़ाकर 31 मार्च कर दी है। इससे उन कार्डधारकों को राहत मिली है जो आधार में संशोधन नहीं करा पाए थे। सिराथू...

Newswrap हिन्दुस्तान, कौशाम्बीFri, 27 Dec 2024 05:04 PM
share Share
Follow Us on

पात्र गृहस्थी योजना के अंतर्गत राशन कार्ड की ऑनलाइन केवाईसी का काम शासन ने 31 दिसंबर से बढ़ाकर 31 मार्च कर दिया गया है। ऐसे में अब उन कार्डधारकों की केवाईसी आसानी से हो सकेगी, जिनके आधार में संशोधन किया जाना है। समय सीमा बढ़ाए जाने से केवाईसी न करा पाने वाले कार्डधारकों ने राहत की सांस ली है। सिराथू तहसील क्षेत्र में 70 फ़ीसदी यूनिट की ई-केवाईसी का कार्य हो गया है। आधार कार्ड में नाम संशोधन व छोटे बच्चों के फिंगर प्रिंट अपडेट न होने से 30 फीसदी केवाईसी नहीं हो सकी है। अभी तक यह कार्य 31 दिसम्बर तक पूरा किया जाना था। लेकिन अब शासन द्वारा तीन महीने का समय बढ़ा दिया गया है। ऐसे में निवास बदलने व मृतकों का नाम हटाने के लिए कार्ड के सदस्यों को ई-केवाईसी कराने के लिए समय मिल गया है। सिराथू विकासखंड में दो लाख सात हजार 172 यूनिट में अब तक एक लाख 45 हजार 99 यूनिट की केवाईसी हो चुकी है। कडा ब्लांक में एक लाख 56 हजार 674 उपभोक्ता है जिसके साक्षेप एक लाख सात हजार 348 सदस्यों की केवाईसी हुई है। केवाईसी ना होने पर यूनिट कटने के डर से लोग आधार कार्ड में फिंगरप्रिंट अपडेट करने के लिए सुबह से ही संशोधन केंद्र व बैंक का चक्कर लगाने लगते थे। केवाईसी कराने का समय 31 मार्च तक कर देने पर लोगों को राहत मिली है।

पात्र गृहस्थी व अंत्योदय कार्ड धारकों की यूनिट की केवाईसी के लिए समय सीमा 31 दिसंबर से बढ़ाकर 31 मार्च तक कर दी गई है। इससे केवाईसी न करा पाने वाले उपभोक्ताओं को राहत मिली है। तीन महीने के समय में आधार कार्ड में संशोधन करा कर ई-केवाईसी कराने में उपभोक्ताओं को आसानी होगी।

राजेश कुमार मिश्र, एआरओ खाद्य एवं रसद सिराथू

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें