Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़कौशाम्बीKPS School Students Depart for Educational Trip to Mussoorie Uttarakhand

प्रकृति के प्रति बच्चों में जागरूकता लायेगा मसूरी यात्र-संजय गुप्ता

नगर पालिका परिषद भरवारी के केपीएस स्कूल के 12वीं कक्षा के छात्र शैक्षणिक यात्रा के लिए मसूरी रवाना हुए। यात्रा का उद्देश्य छात्रों को नए अनुभव, प्रकृति के प्रति जागरूकता और समूह में कार्य करने की कला...

Newswrap हिन्दुस्तान, कौशाम्बीSun, 10 Nov 2024 04:27 PM
share Share

नगर पालिका परिषद भरवारी स्थित केपीएस स्कूल के कक्षा 12वीं के छात्र रविवार को शैक्षणिक यात्रा के लिए उत्तराखंड के मसूरी के लिए रवाना हुए। यात्रा का शुभारंभ विद्यालय प्रांगण से किया गया। संस्थान के चेयरमैन व पूर्व विधायक चायल संजय कुमार गुप्ता ने छात्रों को शुभकामना देकर विदा किया। उन्होंने बताया कि यह ट्रिप केवल एक मनोरंजक यात्रा नहीं है बल्कि इसका उद्देश्य छात्रों को नए अनुभव, प्रकृति के प्रति जागरूकता और समूह में कार्य करने की कला सिखाना है। ट्रिप में छात्रों को हिमालय की वादियों, प्रकृति के अद्भुत दृश्य और ऐतिहासिक स्थलों का अध्ययन करने का अवसर मिलेगा। इस यात्रा से बच्चे न केवल प्राकृतिक सौंदर्य का आनंद लेंगे, बल्कि विभिन्न सांस्कृतिक और भौगोलिक ज्ञान भी प्राप्त करेंगे। संस्थान की निदेशक सीमा पवार ने कहा कि यात्रा का उद्देश्य छात्रों को केवल किताबी ज्ञान देना नहीं है, बल्कि उन्हें वास्तविक जीवन में अनुभव देकर उनके व्यक्तित्व का विकास करना है। सभी छात्र व शिक्षक लखनऊ एयरपोर्ट से जहाज के जरिए मसूरी रवाना हुए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें