Hindi NewsUttar-pradesh NewsKausambi NewsKPL Night Tournament Mundera Team Advances to Finals After Thrilling Quarterfinals

रोही और खलीलाबाद को हरा मुंडेरा फाइनल में

Kausambi News - भरवारी के खलीलाबाद में चल रहे केपीएल नाइट टूर्नामेंट में चौथा क्वार्टर फाइनल मैच रोही रायल्स और मुंडेरा के बीच हुआ। रोही रायल्स ने 40 रन बनाए, लेकिन मुंडेरा ने आसानी से 5 रन का लक्ष्य हासिल कर मैच जीत...

Newswrap हिन्दुस्तान, कौशाम्बीSat, 22 Feb 2025 11:40 PM
share Share
Follow Us on
रोही और खलीलाबाद को हरा मुंडेरा फाइनल में

भरवारी के खलीलाबाद में चल रहे केपीएल नाइट टूर्नामेंट में शुक्रवार की रात चौथा क्वार्टर फाइनल मैच रोही रायल्स बनाम मुंडेरा टीम के बीच खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुये रोही रायल्स टीम ने 10 ओवरों मे सात विकेट के नुकासन पर 40 रन बनाए। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंडेरा की टीम सधी हुई शुरुआत करते हुए मैच जीत लिया। क्वार्टर फाइनल में 40 रन का पीछा करते हुए मुंडेरा टीम ने मैच को रोमांचक स्थित मे पहुंचा दिया। दसवे ओवर मे मुंडेरा को जीत के लिए 5 रन चाहिये थे। टीम के बल्लेबाजो ने सुझबूझ दिखते हुये दो गेंद शेष रहते ही मैच जीत लिया। खिलाड़ी अज्जू ने अच्छी बल्लेबाजी की और 10 रन बनाए। रोही के चार बल्लेबाजों को बेहतरीन विकेट कीपिंग मे स्टम्पिंग आउट किया और मैन आफ द मैच घोषित किया गया। वहीं दूसरा मैच टूर्नामेंट का पहला सेमीफाइनल मैच मुंडेरा बनाम खलीलाबाद नाइटराडर्स के बीच खेला गया। इसमे खलीलाबाद ने टांस जीत कर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। निर्धारित दस ओवर मे टीम के खिलाड़ी 33 रन बना सके। वही मुंडेरा के सलामी बल्लेबाज अज्जू व मंजेरकर ने अपनी टीम को नाबाद रहते हुये 6 ओवर मे जीत दिला दिया। मंजरेकर ने अपनी टीम के लिए 18 रन का योगदान दिया। मंजरेकर को मैन आफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। इसी के साथ मुंडेरा की टीम फाइनल मे प्रवेश कर गयी है। शनिवार की रात को दूसरा सेमीफाइनल मैच रसूलपुर बनाम एहसानिया क्रिकेट क्लब के बीच खेला जायेगा। इसमें से जो भी टीम जीतेगी वह 25 फरवरी को मुंडेरा से फाइनल मैच खेलेगी। शुक्रवार को हुये दोनो मैच में मैन आफ द मैच का पुरस्कार रोही के पूर्व प्रधान मोहसेदाद अहमद उर्फ बादशाह ने दिया। मैच के आयोजन में मोहम्मद वासिफ, तबरेज अहमद, सलमान अहमद, लईक भाई, रजत श्रीवास्तव अक्कू, अरुण गुप्ता आदि लोगों का विशेष सहयोग रहा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें