Kirana Businessman Found Dead by Roadside in Manjhanpur Police Investigate Accident सड़क किनारे पड़ी मिली किराना व्यवसाई की लाश , Kausambi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKausambi NewsKirana Businessman Found Dead by Roadside in Manjhanpur Police Investigate Accident

सड़क किनारे पड़ी मिली किराना व्यवसाई की लाश

Kausambi News - -मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के टेनशाह आलमाबाद गांव की घटना -गेहूं की बिक्री का रुपया लेकर मंडी से लौटते वक्त हुआ हादसे का शिकार फोटो नारा, हिन्दुस्तान सं

Newswrap हिन्दुस्तान, कौशाम्बीWed, 7 May 2025 07:48 PM
share Share
Follow Us on
सड़क किनारे पड़ी मिली किराना व्यवसाई की लाश

नारा, हिन्दुस्तान संवाद मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के टेनशाह आलमाबाद गांव के समीप मंगलवार शाम एक किराना कारोबारी की लाश सड़क किनारे पड़ी मिली। मेडिकल कॉलेज ले जाने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौत की वजह फिलहाल साफ नहीं है। पुलिस इसे हादसा बता रही है। घटना से पीड़ित परिवार में कोहराम मच गया है। मंझनपुर के नारा गांव का 35 वर्षीय पितम्बर लाल पुत्र शंकर लाल गुप्ता किसानी करने के साथ किराने का व्यवसाय भी करता था। वह बाजारों में फुटपाथ पर दाल, मसाला आदि की दुकान लगाया करता था। मंगलवार की शाम वह गेहूं की बिक्री का रुपया लेने ओसा स्थित मंडी गया था।

लौटते वक्त टेनशाह आलमाबाद गांव के समीप सड़क किनारे उसकी लाश पड़ी मिली। पत्नी सुमित्रा ने बताया कि जानकारी मिलने के बाद पहुंचे परिवार वाले व्यवसाई को लेकर मेडिकल कॉलेज गए थे। वहां चेकअप कर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। परिवार ने हत्या जैसी आशंका नहीं जाहिर की है। हालांकि, मौत का कारण भी वह नहीं बता पा रहे हैं। इस संबंध में मंझनपुर कोतवाल संजय तिवारी का कहना है कि प्राथमिक जांच में हादसे में मौत की बात सामने आई है। पीएम रिपोर्ट में स्थिति साफ हो जाएगी। फिर उसी हिसाब से मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।