किडनी ट्रांसप्लांट कराने के नाम पर 13.60 लाख की ठगी
Kausambi News - कड़ा धाम थाना क्षेत्र के टिकरी कमालपुर गांव में एक युवक के बीमार भाई की किडनी ट्रांसप्लांट कराने के नाम पर 13.60 लाख रुपये की ठगी हुई। आरोपियों ने 30 लाख रुपये की मांग की थी और पीड़ित ने कई...
कड़ा धाम थाना क्षेत्र के टिकरी कमालपुर गांव निवासी युवक के बीमार भाई की किडनी ट्रांसप्लांट कराने के नाम पर 13.60 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। पीड़ित की तहरीर पर चार आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। टिकरी कमालपुर निवासी दिनेश कुमार यादव पुत्र स्व. बुधराज सिंह यादव ने बताया कि उसके भाई राजेश कुमार की किडनी खराब थी। हरियाणा के गुरुग्राम स्थित मेदांता अस्पताल के डॉक्टरों ने किडनी ट्रांसप्लांट कराने की सलाह दी थी। पीड़ित की मानें तो इसी बीच उसका परिचय भदोही जनपद के सुधवै गोधना निवासी अजय कुमार पुत्र रामराज से हुआ। आरोप है कि लगभग चार माह पहले अजय ने किडनी ट्रांसप्लांट कराने के नाम पर 30 लाख रुपये की मांग की और एडवांस के तौर पर 15 लाख रुपया नकद मांगा। इस पर पीड़ित ने अपने कई रिश्तेदारों व दोस्तों से कर्ज लेकर कई किस्तों में 13 लाख 60 हजार 400 सौ रुपया ऑनलाइन उसको दे दिया। रकम देने के बाद भाई को लेकर मेदांता अस्पताल पहुंच गया। आरोपी ने अस्पताल के बगल स्थित एक होटल में ठहरने की व्यवस्था कराई। पीड़ित का कहना है कि इसी दौरान उसको पता चला कि आरोपी का आधार कार्ड फर्जी है। उसने अपने साथ जिन तीन अन्य लोगों के खाते में रकम ट्रांसफर कराई है, उनके अभिलेख भी कूटरचित मिले। आरोपियों ने पीड़ित के भाई का रुपया लेने के बाद इलाज भी नहीं कराया। कड़ा धाम थानाध्यक्ष धीरेंद्र सिंह का कहना है कि मुकदमा दर्ज कर आरोपी अजय के साथ जौनपुर के मछली शहर के चौरी जंघई निवासी राजेश राम निहोर भास्कर, वहीं की निवासी तृप्ति भास्कर पत्नी राजेश राम निहोर व कड़ा धाम निवासी प्रतिमा संकठा की तलाश की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।