Hindi NewsUttar-pradesh NewsKausambi NewsKidnapping Plot of Teen in Madhya Pradesh Property Broker as Mastermind

प्रापर्टी ब्रोकर अरविंद ने बनाई थी अपहरण की रूपरेखा

Kausambi News - मध्यप्रदेश के पहाड़पुर कोदन गांव में किशोर के अपहरण की योजना प्रॉपर्टी ब्रोकर अरविंद यादव ने बनाई थी। उसने किशोर के पिता की जमीन बिकवाकर फिरौती वसूलने की योजना बनाई। पुलिस ने बताया कि अरविंद और एक...

Newswrap हिन्दुस्तान, कौशाम्बीMon, 7 April 2025 12:36 AM
share Share
Follow Us on
प्रापर्टी ब्रोकर अरविंद ने बनाई थी अपहरण की रूपरेखा

सैनी थाना क्षेत्र के पहाड़पुर कोदन गांव निवासी किशोर के अपहरण की योजना मंझनपुर इलाके के प्रापर्टी ब्रोकर अरविंद यादव ने बनाई थी। वह किशोर के पिता का अच्छा दोस्त था। किशोर के पिता की जमीन भी उसने करीब ढाई महीने पहले बिकवाई थी। इसी रकम को फिरौती के रूप में वसूलना मकसद था। पुलिस की मानें तो अरविंद ही घटना का मास्टर माइंड है। उसके साथ एक अन्य फरार आरोपी की पुलिस टीम सरगर्मी से तलाश कर रही है। मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के टेवां गांव का अरविंद यादव प्रॉपर्टी ब्रोकर है। अगवा किए गए किशोर के पिता भारतलाल व बाबा राम शिरोमणि से उसकी अच्छी बनती थी। ढाई महीने पहले उसने किशोर के पिता की तीन बीघा जमीन 80 लाख रुपये में बिकवाई थी। इसी के बाद से उसकी नीयत रुपयों के लिए खराब हो गई थी। वह किसी भी तरह से रुपये हासिल करना चाहता था। अपहरण के आरोप में पकड़े गए बदमाशों के साथ मिलकर उसने किशोर को अगवा करने की योजना बनाई। प्लान था कि किशोर को अगवा करने के बाद वह दुख बांटने के बहाने से पीड़ित परिवार के पास पहुंच जाएगा और उनको मांगी जाने वाली रकम देने के लिए तरह-तरह की बातें करके प्रेरित करेगा। उन लोगों के पास रुपया है, इसलिए आसानी से देने को राजी भी हो जाएंगे। एसपी बृजेश श्रीवास्तव ने बताया कि मास्टर माइंड अरविंद यादव व करारी इलाके का एक अन्य बदमाश अभी फरार है। इनकी तलाश के लिए पुलिस टीमें लगी हुई हैं।

पांच-पांच लाख की किस्तों में मांगते रुपये

अपहर्ताओं ने योजनाबद्ध तरीके से अपहरण की वारदात को अंजाम दिया। पूछताछ में उन्होंने पुलिस को बताया कि कई किस्तों में पांच-पांच लाख रुपया मांगने की तैयारी थी। डर था कि एक बार में अधिक रकम मांगी जाएगी तो परिवार आनाकानी करेगा। पांच-पांच लाख रुपया आसानी से मिल जाएगा। उधर, मास्टर माइंड अरविंद प्लानिंग के तहत परिवार वालों के पास ही रहता। वह पुलिस को खबर नहीं करने और रुपये देने के लिए तमाम तरह की बातें बनाकर प्रेरित करता।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें