काल भैरव मंदिर में पूजन-अर्चन, की आतिशबाजी
Kausambi News - उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य का जन्मदिन कौशाम्बी में धूमधाम से मनाया गया। मीरापुर गांव के काल भैरव मंदिर में समर्थकों ने हवन और आरती की। इसके बाद केक काटकर जश्न मनाया गया। भाजपा युवामोर्चा के...
सिराथू, हिन्दुस्तान संवाद। उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य का जन्मदिन गृह जनपद कौशाम्बी में बड़े उत्साह के साथ मनाया गया। उपमुख्यमंत्री के गृह नगर सिराथू तहसील के मीरापुर गांव स्थित काल भैरव मंदिर में बुधवार क़ो उनकी लंबी आयु की कामना को लेकर समर्थकों ने भाजपा नेता बृजभूषण मौर्य एवं पप्पू मौर्या के नेतृत्व में हवन पूजन एवं आरती करते हुए लंबी आयु की कामना किया। इसके बाद केक काटकर उप मुख्यमंत्री के चित्र पर लगाते हुए एक दूसरे को केक व मिठाइयां बांट कर जश्न मनाया। इस दौरान समर्थकों ने पटाखे भी फोड़े। जन्मदिन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे भाजपा युवामोर्चा जिलाध्यक्ष रिंकू मौर्य, पप्पू मौर्य, भाजपा नेत्री दीपा श्रीवास्तव, एडवोकेट शशि कमल मिश्र, राजू तिवारी, दीपू मिश्र, अधिवक्ता अतुल श्रीवास्तव, मान मौर्य सहित सैकड़ो लोग मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।