कार्तिक पूर्णिमा पर गंगा स्नान के बाद दीपदान
दोआबा में कार्तिक पूर्णिमा पर गंगा घाटों पर भक्तों की भीड़ उमड़ी। स्नान के बाद दीपदान किया गया। कड़ा धाम में मेले का आयोजन हुआ, जहां भक्तों ने जमकर खरीदारी की। पुलिस ने वाहनों के प्रवेश पर पाबंदी लगाई...
दोआबा में कार्तिक पूर्णिमा शुक्रवार को आस्था और विश्वास के साथ मनाई गई। गंगा घाटों पर स्नानार्थियों की भीड़ उमड़ी। स्नान के बाद भक्तों ने दीपदान किया। शक्ति पीठ कड़ा धाम में दर्शनार्थियों का रेला लगा रहा। कड़ा के कुबरी, कालेश्वर, हनुमान, वृंदावन, लेहदरी आदि घाटों पर शुक्रवार की भोर से ही स्नानार्थियों का पहुंचना शुरू हो गया था। यही हाल पल्हाना और संदीपन समेत अन्य घाटों का भी रहा। कड़ा क्षेत्र के घाटों पर पुण्य की डुबकी लगाने के बाद आस्थावानों ने दान-पुण्य व दीपदान किया। इसके बाद जयकारा लगाते हुए मां शीतला के मंदिर पहुंचे। वहां हलवा-चना, नारियल-चुनरी आदि चढ़ाकर मां से परिवार की खुशहाली के लिए कामना की। गंगा तट के तीर्थ पुरोहित पंडित प्रमोद पांडेय ने बताया कि कार्तिक पूर्णिमा के दिन जो भी भक्त सच्चे हृदय से मां गंगा के पवित्र जल में स्नान करके दान-पुण्य करता है, उसकी सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं।
कार्तिक मेले में उमड़ी भीड़, जमकर खरीदारी
शक्तिपीठ कड़ा धाम में कार्तिक पूर्णिमा पर मेले का भी आयोजन किया गया। 24 घंटे का यहां लगने वाला यह सबसे बड़ा मेला होता है। माता का दर्शन-पूजन करने के बाद मेले में पहुंचे भक्तों ने जमकर खरीदारी की। महिलाओं ने श्रृंगार प्रसाधन के साथ घरेलू सामानों की खरीदारी की तो बच्चों का फोकस झूले, खिलौने आदि पर रहा।
वाहनों के प्रवेश पर रही पाबंदी
कड़ा धाम के कार्तिक मेले में कौशाम्बी के साथ मिर्जापुर, जौनपुर, भदोही, सुल्तानपुर, चंदौली, प्रतापगढ़, रायबरेली, कानपुर आदि जनपदों से भी भक्त पहुंचे। सभी ने दर्शन-पूजन किया। भीड़ को देखते हुए पुलिस अलर्ट रही। सीओ सिराथू अवधेश विश्वकर्मा ने थानाध्यक्ष धीरेंद्र सिंह के साथ मेला क्षेत्र का कई बार भ्रमण किया। पुलिस चेक प्वाइंट को देखा। बैरीकेडिंग पर तैनात पुलिस कर्मियों को सख्त हिदायत दी कि वाहनों को प्रवेश नहीं करने दिया जाए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।